IPL 2025: KKR व RCB की कड़ी टक्कर से होगा मैच शुरू, जानें प्लेइंग 11 और अहम जानकारी

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है, जिसका पहला मुकाबला  KKR और RCB के बीच होने वाला है।

 

Top Haryana, New Delhi: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है, जिसका पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में होने वाला है, जिसका मैच शाम 7.30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में होगा।

KKR और RCB के बीच कितनी बार भिड़ंत हो चुकी है और किसने बाजी मारी है, आंकड़ों के मुताबिक कोलकाता और बेंगलुरु के बीच 34 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 14 बार RCB विनर रही है और 20 मैच में KKR की जीत हुई है।

DA Arrears Update: इस दिन मिलेगा कर्मचारियों को बकाया पैसा, सरकार ने की बड़ी घोषणा 

इन मैचों में दोनों टीमों का अधिकतम स्कोर देखें तो बेंगलुरु का अधिकतम स्कोर 221 और कोलकाता का 222 अधिकतम स्कोर रहा है, लोएस्ट स्कोर की बात की जाए, तो RCB का 49 और KKR का 84 रहा है।

RCB की प्लेइंग 11

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 की बात करें तो सबसे पहले देखते हैं RCB की प्लेइंग 11 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2025 में रजत पाटीदार के नेतृत्व में खेलेगी, मध्य प्रदेश के इस क्रिकेटर को 14 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया था। 

RCB की संभावित प्लेइंग 11 में विराट कोहली, कप्तान रजत पाटीदार, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, विकेटकीपर जितेश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल हो सकते है। 

RCB में बैट्समैन, बॉलर और ऑलराउंडर

विराट कोहली (बैट्समैन)

भुवनेश्वर कुमार (बॉलर)

फिल साल्ट (बैट्समैन)

क्रुणाल पांड्या (ऑलराउंडर)

जैकब बेथेल (ऑलराउंडर)

लियाम लिविंगस्टोन (ऑलराउंडर)

सुयश शर्मा (बॉलर)

जोश हेजलवुड (बॉलर)

विकेटकीपर जितेश शर्मा (बैट्समैन)

यश दयाल (बॉलर)

कप्तान रजत पाटीदार (बैट्समैन)

KKR की प्लेइंग 11

KKR की संभावित प्लेइंग 11, जिसमें विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, कप्तान अजिंक्य रहाणे, उपकप्तान वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती शामिल हो सकते है, अंग कृष रघुवंशी और वैभव अरोड़ा इम्पैक्ट प्लेयर होंगे।

पिछले सीजन के मॉस्ट वैल्यूड प्लेयर (MVP) सुनील नरेन निश्चित तौर पर एक बार फिर बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे, नए कप्तान अजिंक्य रहाणे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे क्योंकि उन्होंने दूसरी IPL टीमों के साथ-साथ घरेलू टीम में भी टॉप ऑर्डर में रहते हुए बेहतर सफलता हासिल की है।

KKR​​​​​​​ में बैट्समैन, बॉलर और ऑलराउंडर

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर और बैट्समैन)

रमनदीप सिंह (ऑल राउंडर)

कप्तान अजिंक्य रहाणे (बैट्समैन)

सुनील नरेन (बॉलर)

रिंकू सिंह (बैट्समैन)

आंद्रे रसेल (ऑलराउंडर)

अनुकूल रॉय (ऑलराउंडर)

हर्षित राणा (बॉलर)

उपकप्तान वेंकटेश अय्यर (ऑलराउंडर)

एनरिक नॉर्टजे (बॉलर)

पिच रिपोर्ट

यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा, ईडन गार्डन IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का घरेलू मैदान है,  68 हजार दर्शकों की कैपेसिटी वाला यह स्टेडियम दुनिया के सबसे बेहतर क्रिकेट स्टेडियम में शामिल है।  

पिच की सतह सपाट होती है, जिससे बाउंस सही होता है, ईडन गार्डन की पिच पर आमतौर पर बल्लेबाजों को फायदा होता है, यह इस साल बेंगलुरु और हैदराबाद की पिचों की तरह सपाट नहीं है। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में वैसे तो कई पिच है लेकिन इसकी मेन पिच काली कपास मिट्टी से बनी है इस तरह की पिच गेंद को अच्छा उछाल देती है।

LIC health insurance: भारतीय जीवन बीमा निगम अब करेगी हेल्थ इंश्योरेंस बिजनेस, जानें इसके पीछे का राज