Haryana News: हिसार के गांव बाड़ा सुलेमान का नया नाम होगा 'उधमपुरा', मुख्यमंत्री नायब सैनी का ऐलान

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर बड़ी घोषणा की है, आइए जानें पूरी खबर...
 

Top Haryana: हिसार जिले के गांव बाड़ा सुलेमान का नाम अब 'उधमपुरा' रखा जाएगा। यह ऐलान उन्होंने सिरसा के गांव संघर सरिस्ता में डेरा बाबा भूम्मण शाह में आयोजित 85वें शहीदी महासम्मेलन के दौरान किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ ही उन्होंने लंगर में भाग लेकर गुरु दरबार का सम्मान किया।

उधम सिंह के बलिदान को बताया प्रेरणास्रोत

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद उधम सिंह ने भारत की आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। उनका जीवन राष्ट्रभक्ति साहस और आत्मबलिदान का अद्भुत उदाहरण है। 1940 में आज ही के दिन उन्होंने अंग्रेजों के अन्याय और अत्याचार के खिलाफ शहादत दी थी। उन्होंने भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और चंद्रशेखर आज़ाद जैसे अन्य महान क्रांतिकारियों का भी स्मरण किया और कहा कि इन सभी ने देश की आजादी के लिए कठिन रास्ता चुना और बलिदान दिया।

कम्बोज समाज को कई सौगातें

डेरा बाबा भूम्मण शाह चैरीटेबल ट्रस्ट की मांगों को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने कम्बोज समुदाय को कई सौगातें दीं। उन्होंने पंचकूला में कम्बोज सभा को प्लॉट देने की घोषणा की और कहा कि फतेहाबाद, कैथल और जगाधरी में भी सभा द्वारा आवेदन करने पर प्राथमिकता के आधार पर प्लॉट दिए जाएंगे।

आयुर्वेदिक कॉलेज रंगोई नाला और अन्य घोषणाएं

मुख्य धाम की भूमि पर शहीद उधम सिंह के नाम से एक राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज और अस्पताल बनाने की मांग पर उन्होंने फिजिबिलिटी जांच के बाद कार्य शुरू करने की बात कही। साथ ही घग्गर नदी से रंगोई नाला निकालकर गांव रामपुरा ढाणी तक पहुंचाने की योजना भी जांच कर पूरी की जाएगी। ओबीसी वर्ग को क्लास-1 और क्लास-2 की नौकरियों में आरक्षण देने की मांग को भी ओबीसी आयोग के माध्यम से लागू करवाने का भरोसा दिया गया।

1857 के सेनानियों के लिए युद्ध स्मारक

मुख्यमंत्री ने बताया कि अंबाला में 1857 की क्रांति के सेनानियों की याद में एक युद्ध स्मारक बनाया जा रहा है। यह स्मारक नई पीढ़ी को देशभक्ति की प्रेरणा देगा। उन्होंने कहा कि हम शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते लेकिन उनके प्रति कृतज्ञता जरूर प्रकट कर सकते हैं।

युवाओं को प्रेरणा लेने की अपील

कार्यक्रम में डेरा बाबा भूम्मण शाह के गद्दीनशीन बाबा ब्रह्मदास ने युवाओं से अपील की कि वे शहीदों से प्रेरणा लें अच्छे संस्कार अपनाएं और सच्चे देशभक्त बनें। उन्होंने नशे के खिलाफ भी आवाज उठाई और कहा कि समाज को इस बुराई से मुक्त करने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।