Hisar news: इंतजार हुआ खत्म,हिसार में आज से दौड़ेगी ई-सिटी बसें, देखें समय सारिणी
TOP HARYANA: हरियाणा राज्य परिवहन की ओर राज्य के 5 जिलों को सिटी बसों की सौगात दी है। इसी के आधार पर हिसार रोडवेज को पांच ई-सिटी बसें मिली हैं। इनमें से चार ही सिटी बसे हिसार पहुंच सकी हैं। एक बस की बैटरी चार्जिंग संबंधी तकनीकी समस्या आ जाने पर हांसी में ही रोक दिया गया।
हिसार के लोगों का ई-सिटी बसों में सफर का इंतजार आखिर खत्म हो गया। शुक्रवार को मुकलान के बाद कल शनिवार को डाबड़ा रूट पर भी ट्रायल सफल रहा। हिसार बस स्टैंड से बस सुबह 11.05 बजे रवाना की गई और बस 9.5 किलोमीटर की दूरी तय करके 11.32 बजे डाबड़ा पहुंची।
गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि खेल मंत्री गौरव गौतम हरी झंडी दिखाकर इन बसाें को रवाना करेंगे। वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए सभी बसों में क्यू आर कोड भी लगाए गए है। इससे खुले पैसों का झंझट भी खत्म हो जाएगा। यात्री मोबाइल से ही किराये का भुगतान कर सकेंगे। सिटी बस हिसार के बस स्टैंड से रवाना होने के बाद कैंप चौक से डाबड़ा चौक से होकर गुजरी।
बस में सवार रोडवेज के अधिकारियों ने हर एक स्टॉपेज पर पहुंचने का टाइम नोट किया। इस दौरान अधिकारियों ने यह भी आकलन किया कि वीकेंड के बाद बस को डाबड़ा तक की सारी दूरी तय करने में कितना समय लगेगा। हिसार रोडवेज को पांच ई-सिटी बसें मिली हैं। हालांकि अभी इनमें से केवल चार बसें ही हिसार पहुंच सकी हैं।
एक बस को बैटरी चार्जिंग संबंधी तकनीकी समस्या आ जाने पर हांसी में ही रोक दिया गया। अभी तक वह ठीक नहीं हो सकी है। ऐसे में जिला विभाग की ओर फिलहाल चार बसों को ही डाबड़ा और मुकलान के रूटो पर चलाया जाएगा। रोडवेज ने ये सभी बसें निजी एजेंसी से अनुबंध के आधार पर ली हैं और किलोमीटर स्कीम के तहत इनका भुगतान किया जाएगा। रोडवेज विभाग इन सभी बसों को हर दिन लगभग 200 किलोमीटर तक चलाएगा और प्रति किलोमीटर के 62 रुपये के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।
पारिजात चौक पर बड़ी संख्या में सवारियां बसों का इंतजार करती हैं, लेकिन इस चौक के दोनों तरफ बस क्यू शेल्टर नहीं हैं। ऐसे में अब रोडवेज विभाग की ओर से बस क्यू शेल्टर बनवाने के लिए नगर निगम को इस बारें में पत्र लिखा जाएगा। इससे यहां के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।