Hisar News: हिसार जिले के इस शहर में खाद की कालाबाजारी पर छापा, 3 फर्मों के गोदाम सील, पुलिस केस दर्ज

Hisar News: हिसार में खाद की कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए छापेमारी हुई है, आइए जानें पूरी खबर विस्तार से...
 

Top Haryana: हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी और अवैध स्टॉक की शिकायत मिलने पर सीएम फ्लाइंग टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।

टीम ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर नई और पुरानी अनाज मंडी में खाद विक्रेताओं के गोदामों पर छापा मारा। इस दौरान तीन फर्मों के पास से बड़ी मात्रा में यूरिया और डीएपी खाद का अवैध भंडारण मिला जिसके बाद गोदाम सील कर दिए गए और पुलिस केस दर्ज किया गया।

दो फर्मों ने नहीं दिए रिकॉर्ड
सीएम फ्लाइंग टीम की इंचार्ज सुनैना और कृषि विभाग के एसडीओ डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि उकलाना मंडी में कुछ दुकानदार खाद का स्टॉक जमा कर महंगे दामों पर बेच रहे हैं।छानबीन के बाद चार फर्मों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

इनमें से दो फर्मों ने अपने रिकॉर्ड दिखाए लेकिन मूलचंद- दिनेश कुमार और एमके एग्रीकल्चर स्टोर नाम की फर्में कोई रिकॉर्ड नहीं दे पाईं। जांच में दोनों फर्मों के गोदामों में अवैध स्टॉक पाया गया।

भारी मात्रा में खाद जब्त
मूलचंद दिनेश कुमार फर्म के गोदाम से 200 बैग यूरिया और एमके एग्रीकल्चर स्टोर से 103 बैग डीएपी और 56 बैग यूरिया बरामद हुआ। दोनों ही फर्में नोटिस का जवाब देने में नाकाम रहीं।

जिसके बाद कृषि विभाग ने उकलाना थाने में इनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। इससे पहले ओमप्रकाश- कैलाश नाम की फर्म के गोदाम से भी 760 बैग डीएपी खाद बरामद हुई थी और उस पर पहले ही कार्रवाई हो चुकी है।

किसानों ने राहत की सांस ली
इस छापेमारी के बाद खाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है जबकि किसानों में खुशी की लहर है। किसान मियां सिंह ने कहा कि सरकार की इस कार्रवाई से कालाबाजारी पर लगाम लगेगी और अब उन्हें खाद के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। किसानों का मानना है कि यह कार्रवाई समय पर हुई और इससे उनकी खेती को फायदा होगा।

कार्रवाई जारी रहेगी
सीएम फ्लाइंग टीम की इंचार्ज सुनैना ने कहा कि राज्य सरकार का मकसद है कि हर किसान को समय पर और सही दाम पर खाद मिले। जो दुकानदार खाद की जमाखोरी या कालाबाजारी करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान खाद के सैंपल लैब जांच के लिए भेजे गए हैं। कार्रवाई में कृषि विभाग और पुलिस टीम के कई अधिकारी शामिल थे। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।