Haryana News: हिसार के जिला शिक्षा अधिकारी रिटायरमेंट से 4 दिन पहले सस्पेंड, जानें कारण
Haryana News: हरियाणा के हिसार जिले के जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप सिंह नरवाल को रिटायरमेंट से 4 दिन पहले निलंबित कर दिया गया है। जानें उनके निलंबन का कारण
Top Haryana: हिसार जिले के डीईओ प्रदीप सिंह नरवाल को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रदीप सिंह नरवाल पर एक निजी स्कूल को मान्यता देनें की एवज में रिश्वत को आरोपो के चलते निलंबित किया गया हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने सातरोड के एक निजी स्कूल संचालक से मान्यता देने की एवज में 3 लाख रुपये मांगे थे।
इस पर सरकार की तरफ से यह कार्रवाई की गई हैं। सीएम नायब सैनी के आदेश के बाद शिक्षा विभाग के सचिव पंकज अग्रवाल ने निलंबन का आदेश जारी किया। आपको जानकारी के लिए बता दें कि प्रदीप नरवाल इसी 31 मार्च को सेवानिवृत होने वाले थे। ऐसे में अब उन पर यह आरोप लग गया हैं। हालांकि 20 मार्च को शिक्षा निदेशालय ने सेवानिवृत्ति के लिए उनको क्लीनचिट दी थी।
इस बारे में विस्तार से जानें तो स्कूल संचालक ने आरोप लगाया है कि हिसार के जिला शिक्षा अधिकारी ने उनको पत्र के माध्यम से 25 जून 2024 का दौरा करने की सूचना दी थी, लेकिन टीम 24 जून को ही स्कूल में आ गई। इस दौरान टीम ने कई खामियां गिनाकर मान्यता देने से इन्कार कर दिया।
रिपोर्ट में 25 जून को दौरा किए जाने की जानकारी अंकित कर दी और यह रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी। स्कूल संचालक के अनुसार, उन्होंने इस बारे में डीईओ के कार्यालय में जाकर ऑब्जेक्शन का सही कारण पूछा, तो डीईओ प्रदीप नरवाल ने बताने से इन्कार कर दिया। इसके बाद 12 अक्तूबर 2024 को नरवाल अपनी टीम के साथ फिर से स्कूल में आए और मानकों की जांच की।
इसके बाद फिर से खामियां गिना दी गई और स्कूल को मान्यता देने से इन्कार कर दिया गया। उसी दिन शाम को संचालक के पास डीईओ कार्यालय से फोन आया, जिसमें मान्यता देने के नाम पर 3 लाख रूपये की मांग की गई। फोन करके कहा गया कि 3 लाख दे दो और मान्यता ले लो।
निजी स्कूल संचालक ने आरोप लगाते हुए बताया कि स्कूल को 10वीं से बढ़ाकर 12वीं तक अपग्रेड कराने के लिए आवेदन किया था। स्कूल 2 एकड़ में बना हुआ हैं और उसके स्कूल में 29 कमरे हैं, जबकि टीम ने स्कूल में केवल 16 कमरे ही दिखाए। उन्होंने स्कूल का नक्शा भी दिखाया, लेकिन डीईओ ने नहीं माना।
इसके बाद स्कूल संचालक ने बताया कि उन्होंने 3 दिन पहले सीएम नायब सिंह सैनी को इसके बारें में शिकायत भेज दी थी। निजी स्कूल संचालक RSS से जुड़े हुए हैं। इसी पर संज्ञान लेते हुए सीएम ने तुरंत प्रभाव से जिला शिक्षा अधिकारी को निलंबित करने का आदेश दे दिया।