Hisar Airport: अप्रैल के पहले हफ्ते में उड़ान भर सकते हैं जहाज, डीजीसीए टीम का निरीक्षण 

Hisar Airport: राज्य के लोगों के लिए सामने आई एक बहुत बड़ी खुशखबरी, जल्द ही हिसार एयरपोर्ट से उड़ानें शुरु हो सकती है, पहली फ्लाइट अयोध्या जा सकती है। 

 

TOP HARYANA: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट से उड़ानें अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है, नागर विमानन महानिदेशालय भारत सरकार की टीम हिसार एयरपोर्ट का जायजा ले रही है, इस दौरान डीजीसीए की टीम ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बनाए सभी पैरामीटर को चेक करेगी। इन पैरामीटर में सिक्योरिटी, रनवे, बाउंड्री वॉल, सेफ्टी समेत कई प्वाइंट है, जिनको बड़ी बारीकी से चेक किया जाएगा।

एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी उड़ानें

DGCA की एक 6 सदस्यीय टीम एयरपोर्ट का दौरा करेगी, 6 सदस्यीय टीम में डीजीसीए के 2 और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के 4 सदस्य है, यह टीम हिसार एयरपोर्ट का लाइसेंस जारी करने से पहले पैरामीटर को परखेगी। महाराजा अग्रसेन हिसार हवाई अड्डा को 7 हजार 200 एकड़ में बनाया जा रहा है, टीम को निरीक्षण के दौरान सब कुछ ठीक मिला है।

मानकों पर मिलेगा लाइसेंस

सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद हिसार एयरपोर्ट का लाइसेंस जारी किया जाएगा, हिसार एयरपोर्ट पर नाइट सेवा के लिए अभी एसआईएस लगाया जाना बाकी है। जब तक ये सिस्टम नहीं लगेगा, तब तक एयरपोर्ट को हवाई जहाज की नाइट लैंडिंग की अनुमति नहीं मिलेगी।

हिसार से इन राज्यों के लिए फ्लाइट

महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट पूरी तरह से तैयार है, डीजीसीए से लाइसेंस मिलता है तो यहां से हिसार से चंडीगढ़, जयपुर, अयोध्या, अहमदाबाद और जम्मू के लिए फ्लाइट शुरू की जाने की प्लानिंग है। पहली फ्लाइट यहां से अयोध्या के लिए जाएगी, एयरपोर्ट पर 6 महीने पहले भी डीजीसीए की टीम ने निरीक्षण किया था, इस दौरान हवाई जहाज उतारकर रनवे का परीक्षण किया गया था।

एयरपोर्ट पर आए थे मुख्य सचिव

अंतरराष्ट्रीय स्तर का टर्मिनस बनाया जाएगा, मुख्य सचिव ने विवेक जोशी ने जनवरी महीने में एयरपोर्ट पहुंच कर हवाई पट्टी का निरीक्षण किया था। यहां होने वाली गतिविधियों का निरीक्षण कर तमाम पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की, मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट के लाइटिंग, सिक्योरिटी, पार्किंग, हवाई पट्टी सहित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं का निरीक्षण किया था।

सेना के लड़ाकू जहाज

हिसार एयरपोर्ट की हवाई पट्टी की पिछले सप्ताह 4 से 7 फरवरी तक एयरफोर्स की टीम ने उपयोग किया था, जिसमें वायुसेना के लड़ाकू जहाज यहां पर उतारे गए थे, वायुसेना के इन जहाजों ने 3 दिन तक यहां अभ्यास प्रशिक्षण किया। सिरसा से आई वायुसेना की टीमों ने यह अभ्यास किया, भारतीय वायुसेना ने हिसार हवाई पट्टी को इमरजेंसी में प्रयोग के लिए ट्रायल किया।