Haryana news: हरियाणा के नरवाना क्षेत्र को मिला 206 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा
Top Haryana: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने नरवाना में 206 करोड़ 32 लाख रुपये की 19 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि नरवाना का भविष्य उज्ज्वल है और यह क्षेत्र तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करके दिखाया है। नरवाना की नई तस्वीर गढ़ने का काम शुरू हो चुका है। यह बातें उन्होंने नरवाना के मेला ग्राउंड में आयोजित विकास रैली में कहीं।
दिल्ली-कटरा और दिल्ली-चंडीगढ़ का सफर होगा आसान
मुख्यमंत्री ने दिल्ली में हुई एक रैली का जिक्र करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा को दो और फोर लेन सड़कों की सौगात दी है।
अब दिल्ली से कटरा का सफर सिर्फ छह घंटे में और दिल्ली से चंडीगढ़ ढाई घंटे में तय किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को नरवाना दौरे की जानकारी दी गई है और उन्होंने नरवाना की जनता को "राम-राम" भेजा है।
विकास बनाम राजनीति
मुख्यमंत्री सैनी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारों में सिर्फ राजनीति होती थी, विकास नहीं। कांग्रेस के नेता सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित हैं, जबकि मौजूदा सरकार ने जमीन पर काम करके दिखाया है।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार के 10 साल में नरवाना में केवल 607 करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए थे, जबकि भाजपा सरकार ने 2014 से अब तक 2105 करोड़ रुपये के कार्य पूरे किए हैं।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि पिछले साढ़े 10 सालों में नरवाना के लिए 111 घोषणाएं की गईं जिनमें से 98 पूरी हो चुकी हैं और 6 पर काम जारी है। जींद जिले के लिए कुल 628 घोषणाएं की गईं, जिनमें से 541 पूरी हो चुकी हैं।
नरवाना को मिला मुख्यमंत्री का साथ
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि नरवाना की जनता लंबे समय से चाहती थी कि मुख्यमंत्री इस क्षेत्र का दौरा करें और अब उनकी यह इच्छा पूरी हो गई है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को जिस तरह जनता ने अपनाया है उससे साफ है कि नरवाना भविष्य में हरियाणा की राजनीति में बड़ी भूमिका निभाएगा।
बेदी ने बताया कि नरवाना चार लोकसभा क्षेत्रों का गेटवे है। उन्होंने कहा कि भले ही ये लोकसभा क्षेत्र भौगोलिक रूप से दूर हों लेकिन नरवाना की जनता का आशीर्वाद भाजपा को चारों सीटों पर जीत दिला सकता है।