Haryana Weather Today: हरियाणा में मानसून विदा, फिर से बढ़ी गर्मी, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

Haryana Weather Today: हरियाणा से अब मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है, आइए जानें मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट...
 

Haryana Weather Today: मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की वापसी की रेखा भटिंडा, फतेहाबाद, पिलानी, अजमेर, दिसा और भुज तक पहुंच गई है। आने वाले तीन से चार दिनों में प्रदेश से मानसून पूरी तरह लौट जाएगा।

उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाएं चलने लगी हैं और 25 सितंबर तक मौसम साफ व खुश्क रहने का अनुमान है। इस दौरान दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा जबकि बीच-बीच में हल्के बादल भी छा सकते हैं।

बढ़े तापमान से किसानों की चिंता

गर्मी बढ़ने का सबसे ज्यादा असर किसानों पर पड़ा है। आमतौर पर 25 सितंबर से सरसों की बिजाई शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार तापमान ज्यादा होने के कारण बुवाई में देरी होगी।

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के मौसम विभागाध्यक्ष डॉ. एम.एल. खिचड़ के अनुसार सरसों की बुवाई के लिए अधिकतम तापमान 35 डिग्री से कम होना चाहिए।

फिलहाल तापमान 38 से 39 डिग्री तक बना हुआ है। ऐसे में किसानों को सरसों की बुवाई के लिए अक्टूबर के पहले सप्ताह तक इंतजार करना पड़ सकता है। सरसों के बाद चने की बिजाई शुरू होगी।

सेहत पर भी असर

गर्मी और उमस की वजह से लोगों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है। दिन में पसीना और रात में हल्की ठंडक से बुजुर्ग और बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।

नागरिक अस्पताल हिसार के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अजीत सिंह का कहना है कि इन दिनों वायरल बुखार, फूड इंफेक्शन और सर्दी-जुकाम के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं।

लोग फिर से कूलर, एसी और फ्रिज का ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि इन दिनों साफ-सफाई और खानपान पर खास ध्यान दिया जाए ताकि बीमारियों से बचाव हो सके।

बारिश ने बचाया किसानों को

हालांकि गर्मी ने परेशानी बढ़ाई है लेकिन इस बार मानसून ने किसानों को बड़ी राहत भी दी। पानी की कमी से फसलें बच गईं। 1 जून से 19 सितंबर तक हरियाणा में औसतन 568 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

जबकि सामान्य तौर पर 409 मिमी बारिश होती है। यानी इस बार राज्य में 39 फीसदी ज्यादा बरसात हुई। हिसार जिले में तो सामान्य से 80 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई।