Haryana Toll Close: वाहन चालकों की हुई बल्ले बल्ले, हरियाणा के इस टोल पर होगा गुंडा टैक्स बंद

Haryana Toll Close: हरियाणा का यह टोल प्लाज़ा होगा बंद, वाहन चालकों को मिलेगी बाड़ी राहत, 60 किलोमीटर दायरे वाला रूले होगा लागू...
 

Top Haryana: हिसार अंबाला हाईवे पर थाना गाँव के नजदीक बने हुए टोल प्लाज़ा को बंद करने की मांग संसद नवीन जिंदल ने की है। जिंदल ने केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र के माध्यम से लिखा है की गाँव थाना के पास और गाँव सैनी मजरा के के पास 2 टोल है, दोनों की आपस में दूरी 45 किलोमीटर से भी कम की है।
हालांकि 2022 के सत्र के दौरान मंत्री गडकरी ने घोषणा की थी की 60 किमी. की रेंज में सिर्फ एक ही टोल रहेगा, जिंदल ने पत्र में लिखा है की "इन दोनों टोल की दूरी एक दूसरे से सिर्फ 45 किलोमीटर तक ही है जिसके चलते थाना टोल प्लाज़ा बंद होना चाहिए"। फिलहाल इस मांग से क्षेत्र वासियों एवं चालकों में खुशी दिखाई दे रही है।
कैथल वासी भी समर्थन में
कैथल के लोगों ने भी इस फैसले का समर्थन किया है क्यूंकी, कैथल से अंबाला जाने वालों को 2 जगह टोल देना पड़ता है। थाना के टोल पर डबल साइड का टोल 135 रुपए है जबकि सैनी माजरा टोल पर भी इतने ही रुपए लगते है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए सांसद जिंदल ने मंत्री नितिन गडकरी को को पत्र लिख थाना निकट टोल को हटाने का प्रस्ताव रखा है। इस मांग को देखते हुए वाहन चालक एवं क्षेत्र के ग्रामीण खुश नजर आ रहे है, ग्रामीणों का कहना है की नवीन जिंदल एक ऐसे नेता है जो अपने क्षेत्र में आने वाली गंभीर समस्याओं का हल करवाते है।