Haryana news: हरियाणा के भिवानी से आई अनोखी रोबोटिक बहू, सोशल मीडिया पर मचा रही धमाल
Top Haryana news: आजकल हरियाणा के भिवानी जिले की एक महिला सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। हम बात कर रहे हैं पूजा नरेंद्र की जो इन दिनों अपनी रोबोटिक हरियाणवी बहू के किरदार से सबका ध्यान खींच रही हैं।
उनके हाव-भाव, चलने-फिरने और बोलने का अंदाज बिल्कुल किसी रोबोट जैसा लगता है। इस रोबोटिक बहू का किरदार लोगों को इतना पसंद आया है कि हरियाणा के कई हिस्सों से लोग उन्हें देखने के लिए पहुंच रहे हैं।
वायरल हो गया वीडियो
पूजा के पति नरेंद्र कलिंगा ने पहली बार जब उनकी रोबोटिक बहू वाले लुक में वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाला तो उन्होंने कैप्शन में लिखा "मेरी शादी नहीं हो रही थी तो मैं रोबोटिक बहू ले आया।
इस मजेदार कैप्शन और अनोखे अंदाज की वजह से वीडियो वायरल हो गया। देखते ही देखते लोग पूजा को जानने लगे और खासकर हरियाणा के युवक इस रोबोटिक बहू से मिलने की इच्छा जताने लगे।
टीवी सीरियल से आया आइडिया
पूजा और नरेंद्र ने बताया कि इस अनोखे किरदार का आइडिया उन्हें टीवी सीरियल "बहू हमारी रजनीकांत" देखकर आया। पूजा मूल रूप से झज्जर जिले की रहने वाली हैं और साल 2015 में उनकी शादी भिवानी जिले के कलिंगा गांव के नरेंद्र से हुई थी।
नरेंद्र उस समय होटल में असिस्टेंट मैनेजर थे लेकिन उनका झुकाव सोशल मीडिया और कंटेंट क्रिएशन की तरफ था। पूजा भी एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थीं पर धीरे-धीरे उन्होंने भी कैमरे के सामने आना शुरू किया।
टीचिंग छोड़ी अपनाया रोबोट बहू का रोल
शादी से पहले पूजा एक साधारण महिला थीं जो कैमरे से काफी शर्माती थीं। फोटो तक अपलोड करने से घबराती थीं लेकिन नरेंद्र ने उन्हें प्रोत्साहित किया और शादी के बाद दोनों ने मिलकर वीडियो बनाना शुरू किया।
शुरू में पूजा ने घरेलू विषयों पर वीडियो बनाए लेकिन ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला। फिर एक दिन टीवी से प्रेरणा लेकर उन्होंने रोबोटिक बहू का किरदार निभाया जिसमें नरेंद्र ने भी खूब साथ दिया।
सोशल मीडिया पर बनी स्टार
अब पूजा और नरेंद्र दोनों सोशल मीडिया पर एक फेमस कपल बन चुके हैं। रोबोटिक बहू के किरदार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। पूजा के अभिनय में रोबोट जैसी चाल, हाव-भाव और बोलचाल को देखकर लोग दंग रह जाते हैं। यह अनोखा कॉन्सेप्ट हरियाणा ही नहीं बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी पसंद किया जा रहा है।