Haryana news: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट में पेड़ों की कटाई की होगी भरपाई, सरकार ने दिया आदेश
Top Haryana news: इस प्रोजेक्ट के लिए कई जगहों पर पेड़ काटे जा रहे हैं, लेकिन उनकी भरपाई भी की जाएगी। अरावली क्षेत्र से सटे कादरपुर गांव में 18 हजार पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए हरियाणा वन विकास निगम (HFDC) ने पूरी तैयारी कर ली है और लगभग 3.77 करोड़ रुपये का टेंडर भी जारी कर दिया है।
31 अक्टूबर तक पूरा होगा काम
मेट्रो के पहले चरण में करीब 1 हजार 800 पेड़ों को काटा जाएगा। इनमें से 500 पेड़ मिलेनियम सिटी सेंटर से हीरो होंडा चौक के बीच और 130 पेड़ हीरो होंडा चौक से सेक्टर-9 तक काटे जाएंगे।
इन पेड़ों की भरपाई के लिए गुरुग्राम नगर निगम ने कादरपुर गांव में 50 एकड़ जमीन गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) को उपलब्ध कराई है। इसके बाद GMRL ने यह जिम्मेदारी HFDC को सौंप दी है।
HFDC को यह पूरा काम 31 अक्टूबर तक खत्म करना होगा। इसके बाद 1 नवंबर से ठेकेदार अगले 5 साल तक पौधों की देखरेख करेगा।
पौधों की देखरेख के नियम
टेंडर में साफ निर्देश दिए गए हैं कि पौधों की नियमित देखभाल करनी होगी। पहले साल हर पौधे को हफ्ते में दो बार 20 लीटर पानी दिया जाएगा। दूसरे साल महीने में 4 बार 25 लीटर पानी देना होगा।
तीसरे और चौथे साल में महीने में 4 बार 20 लीटर पानी और पांचवें साल महीने में 3 बार 20 लीटर पानी देना जरूरी होगा। पौधों को दीमक से बचाने के लिए हर साल दो बार दवा का छिड़काव किया जाएगा। पौधों की सुरक्षा के लिए RCC पिलर और तारबंदी भी की जाएगी ताकि वे सुरक्षित रह सकें।
कौन-कौन से पौधे लगाए जाएंगे?
कादरपुर गांव में लगभग 18 हजार पौधे अलग-अलग प्रजातियों के लगाए जाएंगे। इनमें पीपल, बरगद, नीम, गूलर, पिलखन, अमलतास, इमली, बेल पत्थर, काला सिरस, सफेद सिरस, खिरनी, देसी कदम, ढाक, शहतूत, जामुन और लसोदा शामिल हैं। ये सभी पौधे पर्यावरण और स्थानीय जलवायु के लिए लाभदायक होंगे।
पर्यावरण को होगा फायदा
मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए भले ही 1800 पेड़ काटे जाएंगे लेकिन 18 हजार नए पौधे लगाने से हरियाणा के इस क्षेत्र में हरियाली और ताजगी बढ़ेगी। लंबे समय में यह कदम वायु प्रदूषण कम करने, मिट्टी को उपजाऊ बनाए रखने और जैव विविधता को सुरक्षित रखने में मदद करेगा।