Haryana news: हरियाणा के इस हाईवे पर जल्द शुरू होगी टोल वसूली, जानें पूरी जानकारी

Haryana news: हरियाणा से के बड़ी खबर आ रही है, आइए जानें पूरी खबर को विस्तार के साथ...
 

Top Haryana news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 अगस्त 2025 को हरियाणा के गुरुग्राम में देश के पहले 8 लेन वाले एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था।

यह हाईवे गुरुग्राम और दिल्ली को सीधे जोड़ता है और फिलहाल आम जनता के लिए मुफ्त में खुला हुआ है लेकिन अब यहां टोल टैक्स वसूली की तैयारी की जा रही है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इसके लिए प्रस्ताव भेज दिया है और अब केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से मंजूरी का इंतजार है।

कब से शुरू हो सकती है टोल वसूली?

अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चलता है, तो 1 सितंबर या फिर 1 अक्टूबर 2025 से इस एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू हो सकती है। इसके लिए गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर बजघेड़ा इलाके में टोल प्लाजा पहले से तैयार कर लिया गया है।

कितने रुपए देना होगा टोल?

NHAI द्वारा बनाए गए प्रस्ताव के अनुसार, प्राइवेट कार और जीप वालों को एक तरफ के सफर के लिए 105 रुपए टोल देना होगा। अगर आप उसी दिन वापस आते हैं तो आने-जाने का कुल टोल 155 रुपए होगा।

वहीं कमर्शियल वाहनों के लिए टोल 355 रुपए से 535 रुपए तक तय किया जा सकता है। इसके अलावा जिन लोगों को रोज आना-जाना होता है, उनके लिए 3 हजार रुपए सालाना पास का भी प्रस्ताव रखा गया है।

कैसा होगा टोल सिस्टम?

इस एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली पूरी तरह से ऑटोमेटिक होगी। इसका मतलब यह है कि यहां किसी कर्मचारी की जरूरत नहीं होगी और टोल की रकम फास्टैग (FASTag) सिस्टम के जरिए अपने आप कट जाएगी। इससे लोगों का समय बचेगा और जाम की समस्या भी कम होगी।

क्यों खास है द्वारका एक्सप्रेसवे?

द्वारका एक्सप्रेसवे कुल 29 किलोमीटर लंबा है। इसमें से 18.9 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में और 10.1 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में है। यह एक्सप्रेसवे भारतमाला परियोजना के तहत करीब 9 हजार  करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। इसकी शुरुआत दिल्ली के महिपालपुर स्थित शिव मूर्ति से होती है और गुरुग्राम के खिड़की दौला टोल प्लाजा तक जाती है।