Haryana news: हरियाणा के इन 44 गांवों को मिलेगी फ्री बिजली, जानें पूरी स्कीम
Top Haryana: हरियाणा के रोहतक जिले के 44 गांवों को ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत चुना गया है। इस योजना के तहत इन गांवों को सोलर पावर से 24 घंटे मुफ्त बिजली देने की योजना बनाई गई है। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य पूरे देश में हर जिले से एक आदर्श सोलर गांव बनाना है।
क्या है योजना का मकसद?
इस योजना का मुख्य उद्देश्य गांवों को स्वच्छ और हरित ऊर्जा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है। योजना के तहत गांव के हर घर और सार्वजनिक जगहों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इससे गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहेगी और बिजली के बिल भी नहीं आएंगे।
यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा में सरकार ने दिया सख्त आदेश, ऑपरेशन सिंदूर के बाद राज्य में हाई अलर्ट
कैसे होगा गांवों का चयन?
रोहतक के उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि 8 अक्टूबर 2025 तक ‘मॉडल सोलर गांव प्रतियोगिता’ आयोजित की जाएगी। इसमें रोहतक जिले के 44 गांवों को शामिल किया गया है। इन गांवों में सोलर बिजली से जुड़ी सुविधाओं को बढ़ावा दिया जाएगा। प्रतियोगिता में जो गांव सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगा, उसे केंद्र सरकार की तरफ से सोलर ऊर्जा के ढांचे को और बेहतर करने के लिए 1 करोड़ रुपये की राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी।
गांवों में क्या-क्या होगा बदलाव?
- हर घर की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे
- सोलर से चलने वाली लाइट व्यवस्था होगी
- सोलर से पानी की सप्लाई और सिंचाई के लिए पंप लगाए जाएंगे
- सड़कों और गलियों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी
- सार्वजनिक भवनों पर भी सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे
कौन-कौन से गांव शामिल हैं?
टिटौली, चिड़ी, सांघी, खिड़वाली, इस्माइला 11बी, खरावड़, भालोट, जसिया, हसनगढ़, रूडक़ी, समचाना, रिठाल फोगाट, गांधरा, मकडौली कलां, पाकस्मा, किलोई दोपाना, किलोई खास, कंसाला, घरौंठी, बहुअकबरपुर, फरमाणा खास, लाखनमाजरा, गिरावड़, किशनगढ़, मदीना कोरसान, मदीना गिंधराण, निंदाना टीगरी, मोखरा खास, सीसर खास, खरकड़ा छाजान, भैणी महाराजपुर, बैंसी, बहलबा, मोखरा खेड़ी, काहनौर, बालंद, सुंडाना, बनियानी, करौंथा, निंगाना, कटेसरा, पिलाना और रिटौली।
यह भी पढ़ें- Solar Expressway: ये एक्सप्रेसवे बनेगा देश का पहला सोलर एक्सप्रेसवे, लाखों घरों को मिलेगी बिजली