Haryana news: हरियाणा से इस राज्य के लिए जाने वाले रोडवेज बसों का किराया हुआ महंगा, यहां देखें लिस्ट

Haryana news: हरियाणा रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है, आइए जानें पूरी खबर विस्तार से...
 

Top Haryana news: हरियाणा से राजस्थान जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। अब उन्हें अपनी जेब थोड़ी और ढीली करनी पड़ेगी। दरअसल, राजस्थान सरकार ने साधारण बसों के किराये में 10 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी कर दी है।

इसका सीधा असर हरियाणा रोडवेज की राजस्थान जाने वाली बसों पर पड़ा है। इसी के चलते हरियाणा रोडवेज ने भी राजस्थान रूटों के लिए नया किराया तय कर दिया है।

राजस्थान सरकार ने बढ़ाया किराया

राजस्थान सरकार ने 8 अगस्त से बस किराए में बढ़ोतरी के आदेश जारी किए थे। पहले यात्रियों से 85 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया वसूला जाता था।

लेकिन अब यह बढ़कर 95 पैसे प्रति किलोमीटर हो गया है। इस बढ़े हुए किराए की वजह से अब यात्रियों को 5 रुपये से लेकर 20 रुपये तक अधिक भुगतान करना पड़ेगा।

रेवाड़ी से राजस्थान रूटों पर असर

हरियाणा के रेवाड़ी जिले से रोजाना सैकड़ों यात्री जयपुर, कोटा, सीकर, कोटकासिम और खाटूश्यामजी जैसे शहरों की ओर यात्रा करते हैं।

इन रूटों पर हरियाणा रोडवेज की बसें नियमित रूप से चलती हैं और इससे रोडवेज को अच्छा खासा राजस्व भी मिलता है। मगर अब किराया बढ़ने से यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
 

बस स्टॉप पहले का किराया (रुपये में) अब का किराया (रुपये में)
बहरोड़ 55 रुपये 60 रुपये
कोटपूतली 85 रुपये 90 रुपये
पावटा 100 रुपये 105 रुपये
शाहपुरा 125 रुपये 135 रुपये
मनोहपुर 135 रुपये 145 रुपये
चांदवाजी 145 रुपये 160 रुपये
अचरोल 165 रुपये 175 रुपये
जयपुर 195 रुपये 215रुपये

सरकार का कदम और संदेश

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हाल ही में एक अलग संदेश देने के लिए गाड़ी छोड़कर साइकिल से विधानसभा पहुंचे। उन्होंने आम लोगों को पर्यावरण संरक्षण और सेहत के लिए साइकिल चलाने का संदेश दिया।