Haryana news: हरियाणा के इस जिले में बनेंगे शाही अंदाज़ के अपार्टमेंट, DLF करेगा 5500 करोड़ का बड़ा निवेश

Haryana news: हरियाणा लोगों के लिए बड़ी खबर है। इस प्रमुख जिले में शाही अंदाज़ के अपार्टमेंट बनने जा रहें है, आइए जानें पूरी खबर...
 

Top Haryana: गुरुग्राम में रहने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। देश की जानी-मानी रियल एस्टेट कंपनी DLF अब यहां एक नई लग्जरी हाउसिंग परियोजना शुरू करने जा रही है। इस प्रोजेक्ट में कंपनी करीब 5 हजार 500 करोड़ रुपये का भारी निवेश करने जा रही है। यह प्रोजेक्ट गुरुग्राम के सेक्टर 76 और 77 में बनाया जाएगा।

क्या है प्रोजेक्ट?
DLF जल्द ही "DLF प्रिवाना नॉर्थ" नाम की इस परियोजना की शुरुआत करने वाली है। यह प्रोजेक्ट लगभग 18 एकड़ ज़मीन पर फैला होगा और इसमें 1 हजार 150 से ज्यादा लग्जरी अपार्टमेंट बनाए जाएंगे। ये अपार्टमेंट आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस होंगे और इनका डिजाइन राजाओं-महाराजाओं की शैली जैसा होगा। जिससे लोगों को एक रॉयल फीलिंग मिलेगी।

यह भी पढ़ें- Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला! गांवों की किस्मत बदलने वाला ऐलान – पंचायतों को मिले करोड़ों

टाउनशिप का हिस्सा है ये प्रोजेक्ट
DLF प्रिवाना नॉर्थ, कंपनी की एक बड़ी टाउनशिप DLF प्रिवाना का हिस्सा है, जो कुल मिलाकर 116 एकड़ में फैली हुई है। इससे पहले DLF ने इस टाउनशिप के तहत दो और प्रोजेक्ट - प्रिवाना वेस्ट और प्रिवाना साउथ लॉन्च किए थे। जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया और कंपनी ने इन्हें करीब 12 हजार 800 करोड़ रुपये में पूरी तरह से बेच दिया।

रिकॉर्ड बिक्री बुकिंग का है लक्ष्य
DLF का मकसद है कि वो इस नए प्रोजेक्ट की मदद से 2024-25 में रिकॉर्ड बिक्री बुकिंग हासिल कर सके। बीते वित्त वर्ष (2023-24) में कंपनी ने 21 हजार 223 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की थी जो इससे पहले साल की तुलना में 44% ज्यादा है। कंपनी ने चालू साल में 20 हजार से 22 हजार करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य रखा है।

जल्द होगी शुरुआत
DLF के अधिकारियों के मुताबिक, कंपनी चालू तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में ही इस प्रोजेक्ट को बाजार में लाने की योजना बना रही है। DLF होम डेवलपर्स लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक आकाश ओहरी ने यह जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा के इस जिले में खुलेगा नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का कैंपस, सरकार ने दी मुफ्त जमीन