Haryana news: सोनीपत में गरीब परिवारों को मिलेंगे फ्लैट, 13 सितंबर तक करना होगा आवेदन

Haryana news: हरियाणा के सोनीपत जिले में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए अच्छी खबर है...
 

Top Haryana news: मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत पात्र लोगों को फ्लैट दिए जाएंगे। इसके लिए 13 सितंबर तक ऑनलाइन बुकिंग कराना जरूरी है।

कितने लोग हुए पात्र?

एडीसी लक्षित सरीन ने जानकारी दी कि नगर निगम क्षेत्र में इस योजना के तहत कुल 5 हजार 130 लाभार्थियों का चयन किया गया था। इनमें से 2 हजार 731 लोगों ने अपने सर्वे फॉर्म की जानकारी पोर्टल पर अपलोड की थी।

जांच के बाद इनमें से 1461 लाभार्थी पात्र पाए गए हैं। अब ये पात्र लाभार्थी hfa.haryana.gov.in पोर्टल पर जाकर 13 सितंबर तक फ्लैट की बुकिंग कर सकते हैं।

बुकिंग की शर्तें

फ्लैट की बुकिंग कराने के लिए लाभार्थियों को 10 हजार रुपये संबंधित बैंक के माध्यम से जमा कराने होंगे। इसके बाद 1461 पात्र लोगों में से ड्रा निकाला जाएगा और 538 EWS फ्लैट्स आवंटित किए जाएंगे।

अगर कोई लाभार्थी बुकिंग राशि जमा नहीं करता, तो उसका आवेदन स्वतः रद्द हो जाएगा। वहीं जिनको फ्लैट नहीं मिल पाएंगे उनकी 10 हजार रुपये की राशि वापस कर दी जाएगी।

कहां मिलेंगे फ्लैट?

एडीसी ने बताया कि पात्र परिवारों को सोनीपत के अलग-अलग सेक्टरों में फ्लैट दिए जाएंगे। इनमें शामिल हैं  सेक्टर 27, गांव अहमदपुर (पार्कर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड) में 137 फ्लैट, जीटी रोड, सेक्टर 8 (आकर्षक रिलेट्रस प्राइवेट लिमिटेड) में 102 फ्लैट, सेक्टर 61 (परदेसी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड) में 124 फ्लैट, सेक्टर 10 (इंडियन रेलवे वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन) में 117 फ्लैट, जेबीबी एवरेस्ट बिल्डिटेक प्राइवेट लिमिटेड में 58 फ्लैट है।

अधिक जानकारी कहां से मिलेगी?

अधिकारियों ने बताया कि लाभार्थी इस योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय जेडक्रीम टीम या सीपीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा दूरभाष नंबर 0172-2585852 पर भी जानकारी ली जा सकती है।

गरीब परिवारों के लिए राहत

यह योजना गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए राहत लेकर आई है। कम कीमत पर घर मिलने से इन परिवारों का अपने घर का सपना पूरा होगा। सरकार का उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद को शहरी क्षेत्र में पक्का घर उपलब्ध हो सके।