Haryana news: हरियाणा में शिक्षकों के ऑनलाइन तबादले जल्द होंगे शुरू, 5 चरणों में पूरी होगी प्रक्रिया

Haryana news: हरियाणा के शिक्षकों के लिए लंबे इंतजार के बाद अच्छी खबर आई है, आइए जानें पूरी खबर विस्तार से...
 

Top Haryana news: राज्य सरकार ने घोषणा की है कि शिक्षकों के ऑनलाइन तबादलों की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। यह पूरी प्रक्रिया पांच चरणों में पूरी की जाएगी जिससे अलग-अलग पदों पर कार्यरत शिक्षकों को राहत मिलेगी।

खास बात यह है कि इस बार कपल केस को वरीयता देने वाले नंबर सिस्टम को हटा दिया गया है। सरकार के इस फैसले से पिछले दो सालों से तबादलों का इंतजार कर रहे हजारों शिक्षकों को अब नई उम्मीद नजर आने लगी है।

तबादलों की प्रक्रिया होगी पांच चरणों में

तबादलों की योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। पहले चरण में जूनियर बेसिक ट्रेनिंग (JBT) के तहत कार्यरत शिक्षकों के तबादले होंगे। दूसरे चरण में मॉडल संस्कृति स्कूल के शिक्षकों के तबादले किए जाएंगे।

इन स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को पहले परीक्षा देनी होगी, जिसे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आयोजित किया गया है। परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों पर ही नई तबादला नीति लागू होगी।

तीसरे चरण में प्रधानाचार्य, हेड मास्टर और प्राथमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक का नंबर आएगा। चौथे चरण में पीजीटी (PGT), टीजीटी (TGT), सीएंडवी और जेबीटी जैसे रेगुलर अध्यापकों के तबादले होंगे। इसके बाद पांचवें और अंतिम चरण में गेस्ट टीचर्स के तबादले किए जाएंगे।

छुट्टियों का प्रभाव सर्विस कैलकुलेशन पर

तबादला प्रक्रिया के दौरान सर्विस की गणना के नियमों में भी बदलाव किया गया है। एक यूनिट की मिनिमम सर्विस की गणना करते समय असाधारण अवकाश (EOL) और चाइल्ड केयर लीव (CCL) जैसी छुट्टियों को शामिल नहीं किया जाएगा। जब मैक्सिमम सर्विस की गणना होगी तो इन छुट्टियों को गिना जाएगा। इससे कई शिक्षकों की सेवा अवधि पर प्रभाव पड़ेगा।

गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए भी बनेगी नीति

मॉडल संस्कृति स्कूलों के बाद अब गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए भी अलग से तबादला नीति बनाई जा रही है। इसका मसौदा तैयार हो चुका है और मुख्यमंत्री की मंजूरी भी मिल चुकी है। जल्द ही इसे भी लागू किया जाएगा।