Haryana news: हरियाणा के इस जिले में बनेगा मॉडल सोलर गांव, इन 44 गांवों की बदलेगी किस्मत

Haryana news: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का मकसद है कि हर जिले में कम से कम एक गांव ऐसा हो जो पूरी तरह से सोलर ऊर्जा पर आधारित हो, आइए जानें किस जिले में बनने जा रहा है 
 

Top Haryana: हरियाणा के रोहतक जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। जिले में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत एक मॉडल सोलर गांव तैयार किया जाएगा। इसके लिए जिले के 44 गांवों को चुना गया है। इन गांवों के बीच एक प्रतियोगिता कराई जाएगी और जो गांव सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगा, उसे मॉडल सोलर गांव बनाया जाएगा।

क्या है योजना?
इस योजना का उद्देश्य गांवों को सोलर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बनाना है। यानी गांव के घर, स्कूल, अस्पताल, गलियों की लाइट और पानी की व्यवस्था सभी सौर ऊर्जा से चलेंगे। इससे बिजली के बिल में भी काफी बचत होगी और पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होगा।

यह भी पढ़ें- Solar Expressway: ये एक्सप्रेसवे बनेगा देश का पहला सोलर एक्सप्रेसवे, लाखों घरों को मिलेगी बिजली

एक करोड़ रुपये का इनाम

प्रतियोगिता में जो गांव सबसे अच्छा काम करेगा, उसे सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इस राशि का इस्तेमाल गांव में सोलर एनर्जी का ढांचा तैयार करने के लिए किया जाएगा। यानी गांव के सभी घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, सार्वजनिक स्थानों पर सोलर लाइट्स लगाई जाएंगी, और खेती के लिए सोलर पंप भी दिए जाएंगे।

योजना के फायदे

  • गांव बिजली के लिए आत्मनिर्भर बनेंगे।
  • बिजली बिल में कमी आएगी।
  • स्वच्छ ऊर्जा का इस्तेमाल होगा जिससे पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा।
  • 24 घंटे बिजली की सुविधा मिलेगी।
  • खेती के लिए सस्ती और लगातार ऊर्जा मिलेगी।

किन गांवों का हुआ चयन?

रोहतक जिले के जिन 44 गांवों का चयन हुआ है। उनमें टिटौली, चिड़ी, सांघी, खिड़वाली, इस्माइला 11बी, खरावड़, भालोट, जसिया, हसनगढ़, रूड़की, समचाना, रिठाल फोगाट, गांधरा, मकड़ौली कलां, पाकस्मा, किलोई दोपाना, किलोई खास, कंसाला, घरौंठी, बहुअकबरपुर, फरमाणा खास, लाखनमाजरा, गिरावड़, किशनगढ़, मदीना कोरसान, मदीना गिंधराण, निंदाना टीगरी, मोखरा खास, सीसर खास, खरकड़ा छाजान, भैणी महाराजपुर, बैंसी, बहलबा, मोखरा खेड़ी, काहनौर, बालंद, सुंडाना, बनियानी, करौंथा, निंगाना, कटेसरा, पिलाना और रिटौली का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें- New Expressway: इन 22 जिलों के लिए बड़ी सौगात, बनाया जा रहा है 700 KM लंबा नया एक्सप्रेसवे