Haryana news: महिलाओं की हुई बल्ले-बल्ले, खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार देगी इतना लोन, जानें..
Haryana news: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की ओर से कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। ऐसी ही एक योजना सरकार ने शुरू की है जिसके तहत इनको मिलेंगे इतने पैसे
TOP HARYANA: हरियाणा सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनको आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। सरकार की ओर से चलाई जा रही इन योजनाओं में से एक है मातृशक्ति उद्यमिता योजना।
इस योजना के तहत, महिलाओं की आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार करने के उद्देश्य से सरकार बैंकों के जरिए उन्हें 5 लाख रूपए तक के लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस लोन से महिलाएं खुद का काम शुरू कर सकती है।
इन महिलाओं को मिलेगा इस योजना का लाभ
मातृशक्ति उद्यमिता योजना का लाभ उठाने वाली सभी महिला उद्यमीयों की आयु 18 साल से लेकर 60 साल के बीच होनी चाहिए और महिला की पारिवारिक सालाना आमदनी 5 लाख रूपए से कम होनी चाहिए। इसके अलावा, आवेदनकर्ता महिला पहले से किसी बैंक से लिए गए लोन में डिफाल्टर नहीं होनी चाहिए।
डिफाल्टर को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। सरकार की इस योजना के तहत, समया पर किस्त का भुगतान करने पर तीन साल तक 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा दी जाएगी।
इस योजना से ये काम शुरू कर सकती हैं महिलाएं
इस योजना के अन्तर्गत महिलाएं ऑटो रिक्शा, छोटा सामान ढोने वाले वाहन, थ्री- व्हीलर, ई- रिक्शा व टैक्सी और व्यक्तिगत सेवा गतिविधियों के तहत सैलून, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग की दुकान, बुटिक, फोटो कॉपी की दुकान, पापड़ बनाना, आचार बनाना, हलवाई की दुकान, फूड की स्टॉल, आईसक्रीम बनाने की यूनिट,ब्रेड व बिस्कुट बनाना, हैण्डलूम, बैग बनाना, कैटींन की सर्विस आदि प्रकार के काम शुरू कर सकती हैं।
आवश्यक क्यूमेंट्स
इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिला को राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट की रिर्पोट, ट्रेनिंग सर्टिफिकेट यदि है तो, अनुभव प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज की जरूरत होगी।
लाभ लेने वाली महिला के पास में ये सारे दस्तावेज होने चाहिए। इस योजना के बारे में विस्तृत से जानकारी हासिल करने के लिए निगम कार्यालय जिला प्रबंधक के आफिस में जाकर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार की यह बड़ी पहल है। सरकार चाहती है कि महिलाएं भी अपना कोई रोजगार स्थापित करें, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनें।