Haryana News: हरियाणा के इस जिले में किसानों का प्रदर्शन, हाईवे किया जाम, पुलिस और किसानों में झड़प

Haryana News: धान की सरकारी खरीद न होने से नाराज किसान सड़क पर उतर गए, आइए जानें पूरी खबर विस्तार से...
 

Top Haryana News: कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में मंगलवार को किसानों ने धान की सरकारी खरीद शुरू न होने के विरोध में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 को जाम कर दिया। यह प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) के नेतृत्व में हुआ।

किसानों का आरोप है कि सरकार ने 22 सितंबर से धान खरीद शुरू करने का दावा किया था लेकिन अब तक मंडियों से एक भी कटोरी धान नहीं खरीदी गई। इससे गरीब किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।

किसानों का आरोप 

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने मौके पर कहा कि सरकार केवल कागजों में खरीद दिखा रही है जबकि ज़मीन पर कोई काम नहीं हो रहा। किसानों की फसल मंडियों में पड़ी हुई है और कोई खरीददार नहीं आ रहा। इससे किसानों को भारी परेशानी हो रही है।

क्योंकि धान खेतों से निकालकर मंडी तक लाने में पहले ही खर्चा होता है। अब जब खरीद नहीं हो रही तो नुकसान और बढ़ गया है।

पहले धरना, फिर जाम

नाराज किसानों ने सबसे पहले शाहाबाद की अनाज मंडी में मार्केट कमेटी कार्यालय के पास धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान शाहाबाद की एसडीएम चिनार चहल मौके पर पहुंचीं और किसानों से करीब दो घंटे तक बातचीत की लेकिन कोई हल नहीं निकला।

बातचीत फेल होने के बाद हाईवे पर बैठे किसान

बातचीत से जब समाधान नहीं निकला, तो किसानों ने शिव मंदिर के पास जीटी रोड पर धरना शुरू कर दिया। देखते ही देखते हाईवे के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। जाम की खबर मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लाडवा रोड पर बैरिकेडिंग कर दी और ट्रैफिक को अन्य रास्तों से डायवर्ट किया।

पुलिस और किसानों के बीच झड़प

हालांकि पुलिस की कोशिशों के बावजूद किसान गलियों से निकलकर फिर से हाईवे पर पहुंच गए। कुछ जगहों पर पुलिस और किसानों के बीच हल्की झड़प भी देखने को मिली। फिलहाल प्रशासन किसानों को समझाने और जाम खुलवाने की कोशिशों में जुटा हुआ है।

सरकार से मांग

किसानों की मांग है कि सरकार तुरंत धान की खरीद शुरू करे और मंडियों में मौजूद फसल को खरीदे ताकि किसानों को नुकसान न हो। जब तक मांग पूरी नहीं होती किसानों ने आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।