Haryana news: सीईटी परीक्षा को लेकर डीसी साहिल गुप्ता ने दिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश, पढ़ें पूरी खबर
Top Haryana: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली ग्रुप-सी की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) परीक्षा को लेकर भिवानी के उपायुक्त (डीसी) साहिल गुप्ता ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि परीक्षा पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित होनी चाहिए। इस परीक्षा के लिए जिले में 35 लोकेशन पर कुल 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
बिजली, पानी और शौचालय जैसी सुविधाएं जरूरी
डीसी साहिल गुप्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया को निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, शौचालय आदि की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए।
इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों में चारदीवारी और सुरक्षा के पूरे इंतजाम होने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी केंद्रों की भौतिक जांच समय रहते कर ली जाए।
सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा व्यवस्था हो पुख्ता
डीसी ने अधिकारियों से कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके। उन्होंने उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों तक आने-जाने के रास्ते सुगम और सुरक्षित हों। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्थान पर जाम जैसी स्थिति न बने।
परीक्षार्थियों की यात्रा हो आसान
डीसी साहिल गुप्ता ने रोडवेज जीएम दीपक कुंडू को निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों के लिए बसों का ऐसा रूट तय किया जाए जिससे वे समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकें।
उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को कहीं भी आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी रूट की पहले से योजना बना ली जाए और उसकी जानकारी भी सार्वजनिक की जाए।
गूगल मैप से जोड़े जाएं परीक्षा केंद्र
डीसी ने डीआईओ अमित लांबा को निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों को गूगल मैपिंग के साथ जोड़ा जाए ताकि परीक्षार्थियों के साथ-साथ अधिकारी भी आसानी से केंद्र तक पहुंच सकें।
इससे स्थान की पहचान में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।
रात को ठहरने की व्यवस्था भी हो
डीसी साहिल गुप्ता ने यह भी कहा कि जो परीक्षार्थी बाहर से आएंगे, उनके ठहरने के लिए उचित स्थान की व्यवस्था की जाए। रात्रि विश्राम की सुविधा ऐसी होनी चाहिए कि परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए साफ-सफाई, पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।
परीक्षा की तैयारियों पर विशेष ध्यान
बैठक के दौरान नगराधीश अनिल कुमार भी मौजूद रहे। डीसी ने सभी अधिकारियों को कहा कि परीक्षा से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं और कहीं भी कोई कमी न रह जाए। इस परीक्षा को पूरी तरह शांतिपूर्ण निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।