Haryana News: आतंकवादियो से लड़ते हुए एक होनहार जवान हुआ शहिद, मात्र दो महिने बाद होने जा रही थी शादी

Haryana News: देश के लिए एक बेहद ही दुखभरी खबर सामने आई है की, आतंकवादियो से लड़ते हुए हरियाणा के पानीपत जिले के गांव का जवान श्रीनगर में शहिद हो गया...

 

TOP HARYANA: देश के लिए यह एक बेहद ही दुखभरी खबर सामने आई है। श्रीनगर में तैनात जवान आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान हरियाणा के पानीपत जिले के रहने वाले गांव शेरा एवं वर्तमान समय में मतलोडा निवासी वीर जवान सत्यजीत कंधोल शहीद हो गए हैं। शहीद के पिता ने जानकारी दी की बेटे के माथे और पैर पर गोली लगी है। केवल  25 वर्ष की आयु में ही उन्होंने देश के लिए अपनी कुर्बानी दी है।

दो महीने बाद होनी थी शादी

हरियाणा के (सत्यजीत कंधोल) वीर जवान की करीब दो महीने बाद ही पांचअप्रैल को शादी होनी थी, जिसके कारण  घर में तैयारियां चल रही थी।  पिता ने बताया कि सत्यजीत शादी की तैयारियों को लेकर छुट्टी पर घर आया हुआ था, और बाद में  9 फरवरी को ही वापस अपनी ड्यूटी पर लौटा था। 10 फरवरी को अचानक से उनके पास आतंकी मुठभेड़ में सत्यजीत को गोली लगने का फोन आया, जिसको लेकर पूरा परिवार काफी चिंतित था। इसके बाद 11 फरवरी को ही बेटे के शहीद होने की सूचना हमे मिली। बेटे की मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में दुखों का पहाड़ टुट गया। पूरे परिवार को गहरा सदमा लगा।

स्पोर्ट्स कोटे से हुआ था चयन

पिता सज्जन सिंह ने जानकारी दी कि बेटा सत्यजीत छ साल पहले स्पोर्ट्स कोटे से सेना की RR राइफल बटालियन में बतौर सिपाही के पद पर तैनात हुआ था। दो साल पहले ही उसकी पदोन्ती  हवलदार के पद पर हुई थी। भर्ती होने से पहले भी उसने शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पदक जीते थे। सत्यजीत को अभी हाल ही में आर्मी कमांडर पत्र से भी नवाजा गया था व उसके योगदान की काफी तारीफ की गई थी।

राजकीय सम्मान के साथ होगा वीर जवान का अंतिम संस्कार

शहीद सत्यजीत के पार्थिव शरीर को श्रीनगर से हेलीकॉप्टर के द्वारा देहली भेज दिया गया है। भारतीय सेना की ओर से हरियाणा के जिला (पानीपत ) प्रशासन को इसकी अग्रीम सूचना दी गई है। राजकीय सम्मान के साथ शहीद जवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके अंतिम संस्कार में अनेक मंत्री, विधायक व प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहेंगे। इसके चलते पूरे परिवार में शोक का माहोल है। लोग उनके घर आकर परिवार वालों को ढांढस बढा रहे है। यह एक बड़ी ही दुखद घटना है।