Hriyana news: हरियाणा मे होमगार्डों की हुई बल्ले बल्ले, हाईकोर्ट ने लिया बड़ा फैसला, मिलेंगे हर महीने इतने रुपये

Hriyana news: हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत हरियाणा मे लगें होमगार्डों की बल्ले-बल्ले होने वाली है, जानिए इसके बारें में पूरे विस्तार के साथ...

 

TOP HARYANA: पंजाब और हरियाणा के हाईकोर्ट ने एक बड़े फैसले के दौरान हरियाणा में लगे होमगार्डों की बल्ले- बल्ले कर दी है, दरअसल हरियाणा सरकार ने फैसला  लिया है की जीतने भी हरियाणा मे होमगार्डों ने 27 साल तक लगातार सेवा दी है उन लोगों को हर महीने रुपये दिए जाएंगे। 

 फैसले को सुनकर सभी होमगार्डों में खुशी की लहर छा गई है। अब सरकार उनको इस योजना के जरिए हर महीने पैसे दिया करेगी। जो सरकार की तरफ एक बड़ा कदम है। जिसकी सभी की और से सराहना की जा रही है। 

कितने रुपये मिलेंगे

हाईकोर्ट के इस फैसले के तहत हरियाणा मे जीतने भी होमगार्डों ने 27 साल से ऊपर प्रदेश के लिए सेवा दी उन सभी होमगार्डों को सरकार हर महीने रिपोर्ट के मुताबिक 10 हजार रुपये देगी। सरकार ने इस फैसले के जरिए इन होमगार्डों की स्थिति को सुधारने के लिए किया गया एक बड़ा कदम है।

क्या है इस योजना के लिए पात्रता 

हाईकोर्ट का कहना है की जिन लोगों को ये पैसे दिए जाएंगे, उनको हरियाणा राज्य में साल 1992 से लेकर 2019 तक लगातार होमगार्डों की जॉब करता रहा हो। उन लोगों को ही मासिक वेतन दिया जाएगा। कोर्ट ने साथ में ये भी कहा की यह फैसला इसलिए लिया गया है की होमगार्डों के परिवार को भी सम्मान जनक जीवन जीने का पूरा अधिकार है। 

कोर्ट का ये भी कहना है की होमगार्ड पंजाब और हरियाणा पुलिस का एक अहम हिस्सा है जो हर कदम राज्य की सेवा करने के लिए आतुर रहते है और अपनी जान को जोखिम मे डालते है, चाहे धूप बारिश, छाव कुछ भी होमगार्ड हमेशा अपनी सेवा के लिए हाजिर रहते है। होमगार्ड को भी एक पुलिस अधिकारी के सम्मान रहने का हक है। 

होमगार्डों में है खुशी की लहर

हाईकोर्ट के इस फैसले से राज्य के होमगार्डों में खुशी की लहर छा गई है। उनसे जब इस बारें में पुचः गया तो उनखोने कहा की हम सरकार की इस फैसले से बहुत आभारी है और आगे भी हमारी जब भी सरकार को जरूरत होगी तो हम देश की सेवा के लिए हमेशा आगे रहेंगे। इस फैसले से हमारे परिवार की स्थिति मे सुधार आएगा और हमें खुशी है की सरकार ने हमारे बारें मे दुबारा इस योजना के लिए सोचा। सरकार अब इन अभी होमगार्डों को हर महीने भत्ते के रूप 10 हजार रुपये देगी, जो सरकर की तरफ से एक बहुत बड़ा कदम है।