Haryana news: हरियाणा को मिला पहली हाइड्रोजन ट्रेन का तोहफा, जुलाई से इन दो जिलों के बीच शुरू होगी सेवा
Top Haryana: हरियाणा के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन अब जल्द ही पटरियों पर दौड़ने वाली है। यह ट्रेन जुलाई महीने में जींद से सोनीपत के बीच शुरू की जाएगी। इस खास ट्रेन को हाइड्रोजन से चलाया जाएगा, जिससे प्रदूषण नहीं होगा और सफर भी आरामदायक होगा।
हाइड्रोजन ट्रेन का क्या है प्लान?
उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के महाप्रबंधक अशोक वर्मा ने बताया कि जींद में हाइड्रोजन प्लांट का निर्माण तेजी से चल रहा है। यह प्लांट अगले दो महीनों में तैयार हो जाएगा। रविवार को वे खुद इस प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि ट्रेन को चेन्नई में तैयार किया जा रहा है और इसका काम अंतिम चरण में है। जैसे ही ट्रेन बनकर तैयार हो जाएगी, उसे जींद लाया जाएगा। फिर इसका ट्रायल किया जाएगा और सफल होने के बाद लोगों के लिए शुरू कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- Haryana News: हरियाणा में इस जगह बनेंगे 4 नए बाईपास और लंबा रिंग रोड, सरकार ने दिया आदेश
कितनी हाइड्रोजन स्टोर होगी और कितना पानी लगेगा?
जींद जंक्शन के पास जो हाइड्रोजन प्लांट बन रहा है, उसमें करीब 3 हजार किलोग्राम हाइड्रोजन गैस स्टोर की जा सकेगी। इस प्लांट को रोजाना लगभग 40 हजार लीटर पानी की जरूरत होगी। पानी की आपूर्ति के लिए रेलवे स्टेशन की छतों से भी पानी एकत्रित कर प्लांट तक पहुंचाया जाएगा।
हाइड्रोजन ट्रेन की खास बातें
- यह ट्रेन हाइब्रिड होगी यानी इसमें हाइड्रोजन के साथ बैटरी या सुपर कैपेसिटर भी लगे होंगे।
- ट्रेन के इंजन में डीजल की जगह फ्यूल सेल, हाइड्रोजन और ऑक्सीजन का इस्तेमाल होगा।
- ऑक्सीजन की मदद से हाइड्रोजन को जलाया जाएगा, जिससे बिजली बनेगी।
- इस बिजली से लिथियम आयन बैटरियां चार्ज होंगी और इन्हीं से ट्रेन चलेगी।
- ट्रेन से धुआं नहीं निकलेगा, सिर्फ भाप और पानी निकलेगा। यानी यह पूरी तरह प्रदूषण मुक्त होगी।
- ट्रेन में 8 से 10 डिब्बे होंगे, जिससे एक समय में कई यात्री सफर कर सकेंगे।
महाप्रबंधक का बयान
अशोक वर्मा ने कहा कि जींद में बन रहा हाइड्रोजन प्लांट एक आधुनिक और सुरक्षित तकनीक पर आधारित है। इसे बनाने वाली कंपनी सुरक्षा के सभी मानकों का पालन कर रही है। ट्रेन और प्लांट दोनों की तैयारियां तेजी से हो रही हैं और जल्द ही देश को पहली हाइड्रोजन ट्रेन मिलने जा रही है।
यह भी पढ़ें- Haryana News: हरियाणा में इस जगह बनेंगे 4 नए बाईपास और लंबा रिंग रोड, सरकार ने दिया आदेश