Haryana news: हरियाणा में बिजली बोर्ड की वेबसाइट हैक, नई कनेक्शन समेत कई सेवाएं ठप

Haryana news: हरियाणा में बिजली बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को किसी ने हैक कर लिया, आइए जानें पूरा मामला...
 

Top Haryana: हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) की वेबसाइट पर साइबर अटैक हुआ है। यह अटैक 7 मई को हुआ, जिसके बाद से निगम की कई ऑनलाइन सेवाएं बंद हो गई हैं। सबसे ज्यादा असर नए बिजली कनेक्शन और लोड बढ़ाने-घटाने जैसी सेवाओं पर पड़ा है।

वेबसाइट हैक होने से कामकाज रुका
जानकारी के अनुसार, वेबसाइट हैक होने के कारण उपभोक्ता न तो नया कनेक्शन ले पा रहे हैं और न ही किसी तरह की ऑनलाइन फीस जमा कर पा रहे हैं। यह स्थिति पिछले कई दिनों से बनी हुई है। साल 2017 से निगम की सभी सेवाएं ऑनलाइन कर दी गई थीं। उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन के लिए खुद या CSC सेंटर से आवेदन करना होता है और संबंधित फीस भी ऑनलाइन जमा करनी होती है।

यह भी पढ़ें- Gurugram Metro Update: अब सिर्फ 1 घंटे में तय होगा सफर, इस तारीख तक शुरू होने की उम्मीद

साइबर एक्सपर्ट कर रहे जांच
बिजली निगम ने मामले की जानकारी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (ICERT) को दी है। आईटी एक्सपर्ट की टीम इस साइबर हमले की जांच कर रही है। अभी तक यह पता नहीं चला है कि यह हमला किसने और कहां से किया है। अधिकारियों का कहना है कि सर्वर को पूरी तरह से फॉर्मेट कर दिया गया है और नई एप्लिकेशन डाल दी गई हैं। जल्द ही सेवाएं दोबारा शुरू की जाएंगी।

कई कार्य मैनुअल तरीके से हो रहे
वेबसाइट बंद होने के कारण बिजली निगम का पूरा काम प्रभावित हुआ है। कई काम अब मैनुअल किए जा रहे हैं। स्टोर में कितना सामान है और अन्य आंतरिक विभागीय कार्य जो पोर्टल से जुड़े होते हैं, वे सब ठप हैं। बजट और अन्य प्रशासनिक काम भी अब हाथ से करने पड़ रहे हैं।

हजारों आवेदन लंबित
सूत्रों के मुताबिक, इस समय करीब 57 हजार 953 आवेदन बिजली कनेक्शन के लिए लंबित हैं, जिनमें से 46 हजार 951 आवेदन किसानों के हैं। रोजाना हजारों की संख्या में आवेदन आते थे लेकिन 7 मई के बाद से एक भी फाइल अपलोड नहीं हो पाई है और न ही कोई फीस जमा हो पाई है।

अधिकारी बोले जल्द बहाल होंगी सेवाएं
बिजली निगम के चीफ इंजीनियर संदीप जैन ने बताया कि दो-तीन दिन में समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वेबसाइट हैक की शिकायत साइबर एक्सपर्ट को दी गई है और उनकी टीम इस पर काम कर रही है। उन्होंने यह नहीं बताया कि कौन-कौन सी सेवाएं प्रभावित हुई हैं और कितना नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा से खाटू श्याम और सालासर बालाजी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा, अब यात्रा होगी आसान और तेज