Haryana News: शिक्षा मंत्री का ऐलान, हरियाणा में जल्द होगी शिक्षकों की भर्ती

Haryana Teachers Requirement: प्रदेश के 14295 राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों को कमी को सरकार जल्द ही पूरा करेगी। आइए जानें कि किन पदों पर होगी भर्ती
 

Top Haryana: हरियाणा के सरकारी स्कूल टीचरों की कमी से जूझ रहें हैं। ऐसे में अब प्रदेश सरकार शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए गंभीर है। आपको बदा दें कि मेवात काडर में पीआरटी के 1456 रिक्त पदों को भरने के लिए मांग पत्र हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को पहले ही भेजा जा चुका है। आयोग ने इसके लिए लिखित परीक्षा भी ले ली हैं।

इसका अब अंतिम परिणाम जारी किया जाना बाकी हैं। टीजीटी के करीब 7500 पदों पर भर्ती की जा चूकी हैं। इसके अलावा टीजीटी के 3427 पदों को भरने बारे हरियाणा कौशल रोजगार निगम को पत्र भेजा जा चुका है। यह सारी जानकारी शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दी।

विपक्षी विधायक ने मंत्री से पूछा था कि राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को कब तक पूरा किया जा सकता हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सरकार प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या को बढ़ाने के लिए 1 अप्रैल से प्रवेश उत्सव मना रही हैं। ऐसी में स्कूलों में टीचरों की कमी सरकार के लिए चिंता का विषय हैं।

कांग्रेस की विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कालका के स्कूलों में इन पदों के बारें में कार्यरत शिक्षकों की संख्या को लेकर सवाल किया था। इस पर मंत्री ने कहा कि कालका में कुल 262 राजकीय विद्यालय संचालित हैं। इसमें 3 संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, 03 पीएम श्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व 24 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, 8 उच्च विद्यालय, 50 माध्यमिक विद्यालय, 22 संस्कृति प्राथमिक विद्यालय और इसके साथ ही 152 प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं।

कालका के इन सभी स्कूलों में PGT के 456, TGT के 536 और PRT व JBT के 458 स्वीकृति पद हैं। उन्होंने यह भी बताया कि PGT (विभिन्न विषयों) के 4780 पदों को भरने बारे मांग-पत्र हरियाणा लोक सेवा आयोग को भेजा गया था। जिसके विरुद्ध 1704 पदों को भरने बारे सिफारिशें विभाग में प्राप्त हो चुकी हैं।

शीघ्र ही इन चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे। विभाग द्वारा  PGT के पदोन्नति कोटे के 4550 रिक्त पदों को भरने बारे में आमंत्रित किए गए हैं। जिसमें से कुल 3371 शिक्षकों के मामले प्राप्त हो चुके हैं। शीघ्र ही पदोन्नति प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।