Haryana CET News: हरियाणा में CET को लेकर बड़ी खबर, सैनी सरकार ने करी ये घोषणा
Top Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि युवाओं की मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने CET (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) की दूसरी परीक्षा करवाने का फैसला लिया है।
इस परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि CET ग्रुप-C की परीक्षा 26 और 27 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए राज्यभर से 13 लाख 87 हजार युवाओं ने आवेदन किया है।
सरकार ने परीक्षा में शामिल होने वाले युवाओं की सहूलियत के लिए बड़ी योजना बनाई है। युवाओं को परीक्षा केंद्रों तक लाने और वापस घर छोड़ने के लिए कुल 9 हजार 200 बसों की व्यवस्था की गई है।
ये बसें हरियाणा रोडवेज के अलावा प्राइवेट स्कूलों की भी होंगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस व्यवस्था को लेकर प्राइवेट स्कूलों से भी सहयोग मांगा गया था ताकि खासकर बेटियों और दूर-दराज़ के इलाकों से आने वाले युवाओं को किसी तरह की परेशानी ना हो।
सरकार की योजना है कि जिन युवाओं ने CET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, उन्हें यात्रा की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए बस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों से पहले ही रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है। इस रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही उन्हें बस सेवा दी जाएगी।
एक और खास बात यह है कि महिला उम्मीदवारों के साथ उनके परिवार का एक सदस्य भी परीक्षा के समय रोडवेज बस में मुफ्त यात्रा कर सकेगा। यह फैसला बेटियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
सरकार का कहना है कि वो इस परीक्षा को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है और हर स्तर पर युवाओं को सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही है।