Haryana CET 2025: अब ये डोकोमेन्ट अपलोड करने का मिलेगा दोबारा मौका, सीएम सैनी का ऐलान

Haryana CET 2025: हरियाणा CET को लेकर सीएम सैनी ने बड़ा ऐलान किया है, आइए पढ़ें पूरी खबर विस्तार से...
 

Top Haryana, CET 2025: हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खासतौर पर उन युवाओं के लिए राहत भरी खबर है जो रिजर्व कैटेगरी से आते हैं और रजिस्ट्रेशन के समय जाति प्रमाण पत्र अपलोड नहीं कर पाए थे। अब सरकार की ओर से इन उम्मीदवारों को एक और मौका दिया जाएगा।Haryana CET 2025

सीएम नायब सैनी ने किया ऐलान
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खुद इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि अब जिन अभ्यर्थियों ने सीईटी के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कर लिया है लेकिन जाति प्रमाण पत्र अपलोड नहीं कर सके उन्हें दोबारा ये दस्तावेज अपलोड करने का अवसर मिलेगा। इससे उन उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिलेगी जो किसी कारणवश समय पर यह प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए थे।Haryana CET 2025

Haryana CET Exam: हरियाणा CET परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, जानें किन जिलों में कितने परीक्षा केंद्र बनेंगे

13.48 लाख युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
सीएम सैनी ने बताया कि अब तक हरियाणा सीईटी 2025 के लिए कुल 13.48 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। रजिस्ट्रेशन के दौरान सरल पोर्टल पर भारी लोड होने की वजह से कई उम्मीदवारों को तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा। इसके चलते कई लोग समय रहते अपने जाति प्रमाण पत्र अपलोड नहीं कर सके।Haryana CET 2025

लाखों उम्मीदवारों ने प्रमाण पत्र पहले ही कर लिया था अपलोड
फिर भी अब तक 3 लाख से ज्यादा बीसी-ए और बीसी-बी वर्ग के अभ्यर्थियों ने जाति प्रमाण पत्र अपलोड कर लिया है। करीब 3 लाख अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के उम्मीदवारों ने भी समय पर अपने दस्तावेजों को अपलोड कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की है।Haryana CET 2025

बिना प्रमाण पत्र के भी दे सकेंगे परीक्षा
मुख्यमंत्री ने यह भी साफ किया कि जिन उम्मीदवारों के पास अभी जाति प्रमाण पत्र नहीं है, उन्हें परीक्षा देने से रोका नहीं जाएगा। वे उम्मीदवार भी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे और अन्य जरूरी प्रक्रिया आगे चलकर पूरी कर ली जाएगी।Haryana CET 2025

ग्रुप-D के 7 हजार 500 पदों पर होगी भर्ती
सीएम सैनी ने यह भी बताया कि हरियाणा सरकार जल्द ही ग्रुप-D के 7 हजार 500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगी और युवाओं को ज्वॉइनिंग दी जाएगी। इसका मतलब है कि जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होंगे उन्हें सरकारी नौकरी का मौका मिलेगा।Haryana CET 2025