Haryana CET 2025: फर्जी खबरों से सावधान, अभी तक नहीं आई रिवाइज्ड आंसर-की, HSSC चेयरमैन ने दी जानकारी
Top Haryana: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हाल ही में ग्रुप-सी पदों की भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 का आयोजन किया था।
यह परीक्षा 26 और 27 जुलाई 2025 को पूरे हरियाणा राज्य में ऑफलाइन मोड में करवाई गई थी। परीक्षा दो दिन में चार शिफ्टों में पूरी हुई। इसके बाद आयोग ने 30 जुलाई 2025 को प्रोविजनल (अस्थाई) आंसर की जारी की थी ताकि उम्मीदवार उसमें किसी गलती की शिकायत कर सकें।
ऑब्जेक्शन की अंतिम तारीख थी 1 अगस्त 2025
HSSC ने उम्मीदवारों को आंसर की पर आपत्ति (ऑब्जेक्शन) दर्ज कराने के लिए 1 अगस्त 2025 तक का समय दिया था। आयोग ने साफ कहा था कि यदि किसी प्रश्न में गलती पाई जाती है और आपत्ति सही मानी जाती है तो संशोधित (रिवाइज्ड) आंसर की जारी की जाएगी। यह एक सामान्य प्रक्रिया होती है ताकि परीक्षार्थियों को पूरी संतुष्टि मिले।
सोशल मीडिया पर फैली फर्जी खबर
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक गलत खबर तेजी से वायरल हुई जिसमें कहा गया कि CET 2025 का रिजल्ट आ चुका है 10 हजार 997 अभ्यर्थियों का चयन हो गया है और कैटेगरी वाइज कट-ऑफ भी जारी कर दी गई है।
इस फर्जी खबर में यह भी दावा किया गया कि HSSC ने संशोधित आंसर की भी जारी कर दी है। इस पर HSSC के चेयरमैन ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और इन सभी दावों को पूरी तरह फर्जी और भ्रामक बताया।
HSSC की चेतावनी और स्पष्टीकरण
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने साफ तौर पर कहा है कि अब तक कोई भी रिवाइज्ड आंसर की जारी नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर फैल रही खबरें पूरी तरह से झूठी हैं और इन पर भरोसा न करें।
आयोग ने सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि वे केवल HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर ही परीक्षा से जुड़ी जानकारी देखें और अफवाहों से दूर रहें।
उम्मीदवारों को सलाह
HSSC ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे किसी भी अफवाह या फर्जी खबर के झांसे में न आएं। परीक्षा की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है और जैसे ही रिवाइज्ड आंसर की या रिजल्ट जारी होगा इसकी जानकारी HSSC की वेबसाइट पर दी जाएगी।
इसलिए सभी अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें और सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी बातों से सावधान रहें।