Harsha Richhariya: जानिए क्या कहा सबसे सुन्दर साध्वी ने अपने बारें में 

Viral Sadhvi Harsha Richhariya Update: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सबसे सुन्दर साध्वी के रूप मे हर्ष रिछारिया का नाम सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है, आइए जानते है उनके बारें में...

 

TOP HARYANA: सोशल मीडिया सेंसेशन रूप में बन चुकी सबसे सुन्दर साध्वी ने अभी यह ऐलान किया है की वह महाकुंभ से वापिस लौट रही है। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है जिसके बाद से ही उनका नाम गूगल पर ट्रेंड करने लगता है। लोग जानने को मजबूर है की आखिर क्यों वापिस लौट रही है देश की सबसे सुन्दर साध्वी। 

हर्षा रिछारिया नाम की लड़की ने महाकुंभ मेले के दौरान काफी सुर्खियों में आ गई है जिसके चलते हर कोई व्यक्ति इसके बारें में जानने को ईछुक हो रहा है। इस लड़की को महाकुंभ मेले के दौरान ही सबसे सुन्दर साध्वी का टैग मिल गया था। जिसके बाद से हर किसी प्लेटफॉर्म पर हर्षा रिछारिया की बातें होने लगी। 

इसी बीच इनका इंटरव्यू सामने आया जिसमें वह कह रही है की वह सिर्फ धर्म के लिए यह रास्ता पकड़ा है। उनका और कोई फेंस होने का मकसद नहीं है। 

कहाँ से शुरू हुआ बवाल

दरअसल महकुंभ मेले के दौरान हर्षा रिछारिया निरंजनी अखाड़े के छावनी प्रवेश में एक रथ पर बैठी नजर आ रही है जिसके बाद से लोगों ने उन्हे ट्रोल करना शुरू कर दिया है।बवाल ऐसा है की हर्षा ने इसके बाद ये ऐलान कर दिया है की वो महाकुंभ का मेल छोड़कर जा रही है। 

ये सब बातें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट पर लाइव आकर कहा है जिसके बाद से ये बवाल खड़ा हो गया है। एक साध्वी आखिर बीच में ही कुम्भ मेले को क्यों छोड़कर जा रही है। अपने इस फैसले के बाद से ही लोगों मे उनके प्रति भवन बदली नजर आ रही है। लोग इंस्टा पर आकर अपनी बातें बता रहे है। 

हर्ष ने यह भी कहा की वो दुखी हो गई है इन सब चीजों से उनका मकसद सिर्फ धर्म का प्रचार करना है बाकी उनका कोई और इरादा नहीं है की वो भगवान की अपमान करें या कुछ और, साथ में ये सब कहते हुए वो रोने लगती है। उन्होंने कहा की वो इन सब से तंग आ चुकी और उनको अब ये खत्म करना है जिसके बाद उन्होंने कुम्भ के मेले को छोड़ने का ऐलान किया है।