GDS Recruitment 2025: डाक विभाग में 10वीं पास के लिए रोजगार पाने का बेहतर अवसर, नई जीडीएस भर्ती, आवेदन शुरू

GDS Recruitment 2025: डाक विभाग में 21 हजार से अधिक पदों पर नई जीडीएस भर्ती आ गई है, भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन जारी हुआ, साथ ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू। 

 

TOP HARYANA: साल 2025 की एक और बड़ी भर्ती निकल गई है, देश के डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक शेड्यूल-I जनवरी 2025 का भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इंडिया पोस्ट जीडीएस नई भर्ती में फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी 10 फरवरी से चालू हो चुकी है, ऐसे में इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 3 मार्च 2025 है, इसी दिन तक आवेदन शुल्क का भुगतान भी किया जा सकेगा। जो लोग बेरोजगार है और एक अच्छी सरकारी नौकरी पाने चाहते है, उनके लिए यह एक बेहतर अवसर है।

GDS Vacancy 2025

डाक विभाग की यह भर्ती उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत अन्य सभी राज्यों के लिए है, अभ्यर्थी नीचे दी गई जानकारी के अनुसार अपना फॉर्म भर सकते है।

योग्यता

इंडिया पोस्ट जीडीएस सरकारी नौकरी भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही अभ्यर्थी जिस राज्य से आवेदन कर रहे है, उसकी स्थानीय भाषा का उन्हें बढ़िया ज्ञान व निपुण होना भी जरूरी है। स्थानीय भाषा को उम्मीदवारों ने कक्षा 10वीं तक पढ़ा हो, संबंधित डिटेल्स की जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी देख सकते है।

Dak Vibhag Bharti 2025 सैलरी

  • आयु सीमा- डाक विभाग की इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष तय की गई है, आवेदकों की उम्र की गणना 3 मार्च 2025 के आधार पर की जाएगी, ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को छूट दी जाएगी।

  • सैलरी-इंडिया पोस्ट ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद 12 हजार है, उनकी सैलरी 29 हजार 380 रुपये और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर /डाक सेवक के पद प्रतिमाह 10 हजार से 24 हजार 470 रुपये वेतन मिलेगा।

  • चयन प्रक्रिया- ग्रामीण डाक सेवक बनने के लिए उम्मीदवारों को किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी, उम्मीदवारों का चयन उनके 10वीं के अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट के बेस पर होगा।

  • आवेदन शुल्क- जीडीएस फॉर्म भरने के लिए सामान्य/ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 100 रुपये आवेदन फीस भरनी होगी, एससी/एसटी/पीएच/ महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई भी शुल्क नहीं है।