Farmer Protest: जगजीत डल्लेवाल को प्राकृतिक हवा और धूप की सुविधा देने के लिए तंबू में किया शिफ्ट

Farmer Protest: किसान नेता जगजीत सिहं डल्लेवाल खनौरी बॅार्डर पर अनशन कर रहें है,उनकी सेहत के लिए ये सब किया गया है।
 

TOP HARYANA: डॉक्टरों की एक बड़ी टीम किसान नेता डल्लेवाल की सेहत पर लगातार नजर रख रही है। टीम अब यह सुनिश्चित कर रही है कि उन्हें बेहतर वातावरण और ताजी हवा मिल सकें आपको बता दें कि किसान नेता पिछले 2 महीनों से लगातार एक ही ट्राली के अन्दर अनशन पर बैठे हुए है। डॅाक्टरों की टीम उन पर लगातार नजर बनाए हुए है।

किसान नेता से सरकार ने भी बहुत बार आग्रह किया है आप अपना अनशन खत्म कर दें,लेकिन वो मानें नही। अब सरकार की ओर  से पिछले दिनों में बातचीत करके समस्या का समाधान किया है। ऐसें में उनके सेहत को लेकर भी काफी चिंता थी की इतनी उम्र में अनशन ठीक तो नही है लेकिन  किसानों और समर्थकों ने इस कदम का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे किसान नेता की सेहत में सुधार होगा।

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आज सुबह ट्राली में बने हुए तंबू से बाहर निकालकर बॉर्डर के पास जमीन पर बनाए गए टीन के एक तंबू में शिफ्ट किया गया है। डल्लेवाल को यहां पर इसलिए लाया गया है क्योंकि वो बाहर की शुद्ध हवा में सांस ले सकें।

किसान नेता पिछले लगभक दो महीनों से अन्दर ही लेटे हुए थे। ऐसे में अब इस बदलाव का उद्देश्य डल्लेवाल को प्राकृतिक हवा और सूरज की धूप की सुविधा देना है।

धूप में रहने से उनकी सेहत में कुछ सुधार होगा। आज करीब 11:00 बजे उन्हें ट्राली के अन्दर बनें तंबू से बाहर निकालकर नए तंबू में स्थानांतरित किया गया है। जहां पर वे आसानी से धूप और हवा का लाभ ले सकें। उनकी सेहत को लेकर काफी चिंता थी। इस दौरान किसान नेता डल्लेवाल ने कुछ किसानों से बातचीत भी की।

डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर रख रही है और यह सुनिश्चित करनें में लगी हुई है कि किस प्रकार से उन्हें बेहतर वातावरण मिले। किसानों और समर्थकों ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया और यह भी उम्मीद जताई कि इस प्रयास से किसान नेता की सेहत में भी सुधार होगा।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि किसान नेता कई दिनों से सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहें है। इन सबकी अगुआई डल्लेवाल कर रहें है। इस प्रकार की ओर खबरों के लिए आप हमें फोलो कर सकतें है।