CSK vs KKR: सीएसके की लगातार 5वीं हार, कप्तान धोनी ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा

IPL में लगातार सीएसके की 5वीं हार ने टीम के हौसले को तोड़कर रख दिया है। कप्तान ने हार का ठीकरा टीम के...
 

Top Haryana, New Delhi: आईपीएल 2025 की सीरिज रोमांचक होती जा रही है। आईपीएल में विजेताओं की टीम कही जाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर से अपने होम ग्रांउड पर हार का सामना करना पड़ा। मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ;केकेआरद्ध ने सीएसके को 8 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा।

मैच में हुई हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि टीम को अभी गहन चिंतन की जरूरत है और खिलाड़ियों को अपनी गलती देखकर सुधारनी की कोशिश करनी होगी। उन्होंने टीम के बल्लेबाजों पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि उन्हें अपने शॉट्स खेलने चाहिएए किसी और की बल्लेबाजी स्टाइल को कॉपी ना करे तो टीम के लिए बेहतर प्रर्दशन कर सकेगें।

केकेआर ने सुनील नरेन 13 रन देकर तीन विकेट और 44 रनद्ध के ऑलराउंड प्रदर्शन और शानदार गेंदबाजी से सीएसके को 59 गेंद रहते आठ विकेट से हरा दिया। 
आईपीएल सीजन 2025 में सीएसके की यह लगातार पांचवीं हार रही। चेपॉक में अब तक के अपने सबसे कम स्कोर पर सिमटने के बाद पहली बार उसे अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी हार मिली। मैच के बाद धोनी और रहाणे ने क्या कहाए आइए जानते हैंण्ण्ण्

आईपीएल 2025 में शुक्रवार को हुए चेन्नई सुपर किंग्स ;सीएसके को अपने होम ग्रांउड पर ही हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता नाइट राइडर्स ;केकेआरद्ध ने सीएसके को 8 विकेट से शिकस्त दी। सीजन में लगातार 5वीं हार हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि टीम को गहन चिंतन की जरूरत है। साथ ही खिलाड़ियों को गलती देखकर सुधारनी होगी।

उन्होंने बल्लेबाजों पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि उन्हें अपने तरीके से ही बैटिंग करनी चाहिएए किसी और की बल्लेबाजी स्टाइल को कॉपी नहीं करना चाहिए। केकेआर ने सुनील नरेन ;13 रन देकर 3 विकेट और 44 रनद्ध के ऑलराउंड प्रदर्शन और शानदार गेंदबाजी से सीएसके को 59 गेंद रहते 8 विकेट से हरा दिया। नरेन प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

आईपीएल का यह सीजन हक में नहीं

मैच के बाद कप्तान धोनी ने कहा, बस इस मैच में ही नहीं इस सत्र में कई बार चीजें हमारे पक्ष में नहीं गई हैं, जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हमें देखना होगा कि हम खेल के दौरान कहां गलती कर रहे हैं और उन्हें सुधारना होगा। मैच के दौरान स्थिति चुनौतीपूर्ण थीए लेकिन हमें उससे निपटना चाहिए था।

स्कोरबोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे। गेंद रुक कर आ रही थी और वैसे स्पिन आक्रमण के सामने यह मुश्किल होता है। आप विकेट गंवा देते हैं तो मैच में वापस आना मुश्किल होता है। हमारे पास बेहतरीन सलामी बल्लेबाज हैं। पर जरूरी है कि स्कोरबोर्ड को देखकर हम अपने ऊपर दबाव नहीं लें।