Canada Biggest Robbery: चंडीगढ़ में पकड़ा कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी डकैती का आरोपी, चुराया 400 किलो सोना
Canada Biggest Robbery: किस इंसान की इतनी बड़ी चोरी जिसे पकड़ने के लिए पुलिस के पसीने छूट गए, 20 मिलियन डॉलर की इस चोरो की कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी डकैती करार दिया है।
TOP HARYANA: कनाडा में इतिहास की सबसे बड़ी 20 मिलियन डॉलर की डकैती करने वाला मास्टरमाइंड आखिर पकड़ा गया है, उसे चंडीगढ़ से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में किराए के मकान में रह रहा था, ये कोई और नहीं बल्कि एयर कनाडा का पूर्व प्रबंधक सिमरन प्रीत पनेसर है। इस शख्स ने कनाडा में 20 मिलियन डॉलर के सोने और कैश की लूट की है, कनाडा पुलिस ने 2023 में इसके खिलाफ वारंट जारी किया था।
इंडियन एक्सप्रेस ने कनाडा की CBC न्यूज़: द फिफ्थ एस्टेट के साथ मिलकर इस खबर की जानकारी दी है, आरोपी पनेसर चंडीगढ़ में अपनी पत्नी प्रीति के साथ रहता है, प्रीति पूर्व मिस युगांडा रह चुकी है, सिंगर और एक्टर भी है। प्रीति की इस लूट में अभी कोई भूमिका सामने नहीं आई है लेकिन कनाडा में दोनों पति-पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
कैसे हुई इतनी बड़ी डकैती
रिपोर्ट के अनुसार ये मामला अप्रैल 2023 का है, सिमरन ने स्विट्जरलैंड से ज्यूरिख आई एक फ्लाइट से 20 मिलियन डॉलर की कीमत का सोना और कैश चुराया है, इस लूटी गई राशि में फ्लाइट में 400 किलोग्राम प्योर गोल्ड की 6 हजार 600 छड़ें थीं और 2.5 मिलियन डॉलर का कैश शामिल था, ये कैश विदेशी मुद्रा थी।
फ्लाइट से कैसे बाहर लाया माल
जांच में पता चला है कि डकैती वाले गोल्ड को पियर्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, टोरंटो के कार्गो टर्मिनल से बाहर ले जाया गया था और फिर 4 हफ्तों तक इस माल को 28 किलोमीटर तक तीन अलग-अलग हिस्सों में भेजा गया।
20 अधिकारियों ने की जांच
रिपोर्ट के अनुसार इस केस को सॉल्व करने के लिए कनाडा की पील रीजनल पुलिस 24 कैरेट नाम के इस केस की डेढ़ साल से जांच कर रही है, इसकी जांच में 20 से ज्यादा अधिकारी शामिल है। इतना ही नहीं अधिकारियों ने 28 हजार 96 घंटे इस केस को दिए है, 9 हजार 500 घंटों का ओवरटाइम कर सिमरन को तलाशने की कोशिश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया।
9 आरोपी नामजद
पुलिस ने 9 लोगों को नामजद किया है जिसमें एयर कनाडा में ही काम करने वाला परमपाल सिद्धू, फ्लाइट में सफर कर रहे दो लोग, ट्रक ड्राइवर, डकैती वाला माल रखने वाला शख्स शामिल है, पुलिस ने अब तक 4 लाख 30 हजार डॉलर कैश, 89 हजार डॉलर के गोल्ड को बरामद किया है।