Breaking news: दिल्ली से सालासर बालाजी और खाटूश्याम जी के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू, अब VIP दर्शन सिर्फ 6 घंटे में
Top Haryana, New Delhi: दिल्ली और एनसीआर के श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब सालासर बालाजी और खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए सड़क मार्ग से लंबी और थकाऊ यात्रा करने की जरूरत नहीं होगी।
23 अगस्त से दिल्ली के रोहिणी हेलीपोर्ट से इन दोनों धार्मिक स्थलों के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है। इस सेवा की शुरुआत निजी एविएशन कंपनी स्यंदन एविएशन कर रही है।
सिर्फ 6 घंटे में दर्शन और वापसी
इस हेलिकॉप्टर सेवा की खास बात यह है कि श्रद्धालु एक ही दिन में सालासर और खाटूश्याम जी के दर्शन करके वापस दिल्ली लौट सकेंगे।
हेलिकॉप्टर सुबह 9:30 बजे रोहिणी हेलीपोर्ट से उड़ान भरेगा और दोनों मंदिरों में दर्शन कराकर शाम तक श्रद्धालुओं को वापिस दिल्ली ले आएगा। इस सेवा से यात्रा का समय जो पहले सड़क मार्ग से 16 से 24 घंटे लगता था अब घटकर सिर्फ 6 घंटे रह गया है।
किराया और सुविधाएं
इस विशेष सेवा का प्रति व्यक्ति किराया 95 हजार रुपये तय किया गया है। यह किराया सुनने में भले ही ज्यादा लगे लेकिन इसमें कई विशेष सुविधाएं शामिल हैं।
श्रद्धालुओं को मंदिर तक जाने के लिए हेलीपैड से ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी साथ ही दर्शन से पहले होटल में रुकने, नहाने और आराम करने की व्यवस्था भी की जाएगी। यात्रियों को सात्विक भोजन भी दिया जाएगा और सबसे खास बात दोनों मंदिरों में श्रद्धालुओं को VIP दर्शन और प्रसाद की सुविधा मिलेगी।
आरामदायक यात्रा का नया विकल्प
स्यंदन एविएशन के प्रबंध निदेशक अभिनव सहाय ने बताया कि जो श्रद्धालु समय की कमी या शारीरिक परेशानी की वजह से सड़क मार्ग से यात्रा नहीं कर पाते उनके लिए यह सेवा बहुत फायदेमंद होगी।
उन्होंने कहा कि यह सेवा उन लोगों के लिए है जो यात्रा में आराम और सुविधा को प्राथमिकता देते हैं और इस खर्च को वहन कर सकते हैं।
बुकिंग और आगे की योजना
इस सेवा की शुरुआत 23 अगस्त से हो रही है और भविष्य में इसकी मांग के अनुसार और भी उड़ानों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। श्रद्धालु जो इस सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं वे कंपनी की वेबसाइट या अधिकृत एजेंट के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं।