Ventilated Seats: गर्मी के दिनों में गाड़ी की सीट देगी ठंडक, इन गाड़ियों में मिलती है वेंटीलेटेड सीट

Ventilated Seats: गर्मी के दिनों में गाड़ी में AC चलाने के बाद भी पसीना आ जाता है, जिससे आपको समस्या होती है तो जानें देश की ऐसी सस्ती कारों के बारे में जो आपको वेंटिलेटेड सीट्स देती है।

 

Top Haryana, New Delhi: गर्मियों का सीजन अब पूरे देश में शुरू हो चुका है, चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी से बचने के लिए लोगों ने अपने घरों और गाड़ियों में AC चलाना भी शुरू कर दिया है। बहुत बार ऐसा होता है कि गाड़ी में AC चलाने के बाद भी आपकी बैक में पसीने आ जाता है लेकिन इस समस्या को वेंटिलेटेड सीट के माध्यम से आसानी से दूर किया जा सकता है।

Land Rover Defender: Fortuner से कई गुना अधिक दमदार है यह SUV, जानें कीमत और फीचर्स 

आपको यदि वेंटिलेटेड सीट के बारे में कुछ नहीं पता है तो हम आपको बता दें कि गर्मियों के मौसम में गाड़ी की वेंटिलेटेड सीट्स से ठंडी हवा बाहर निकलती है जो आपके बैक को ठंडी हवा प्रदान करती है, हम आप लोगों को कुछ ऐसी सबसे सस्ती गाड़ियों के बारे में बताने वाले है, जिनके अंदर आपको वेंटिलेटेड सीट वाला फीचर मिलता है और गर्मी के दिनों में आपकी कमर ठंडी रहती है

Kia Sonet Price

Kia की इस शानदार सब कॉम्पैक्ट SUV में आपको वेंटिलेटेड सीट्स का विकल्प मिलता है लेकिन यदि आपको यह फीचर चाहिए तो इस कार का HTX और इससे ऊपर का कोई भी वेरिएंट लेना पड़ता है, HTX वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11 लाख 82 हजार 900 रुपए है।

Tata Nexon Price

Tata मोटर्स की इस कार में भी वेंटिलेटेड सीट्स का विकल्प मिलता है लेकिन इस फीचर को Tata कंपनी ने अपने Fearless Plus वेरिएंट में दिया है, इस वेरिएंट की गाड़ी को खरीदने के लिए आपको 13 लाख 29 हजार 900 रुपए (एक्स शोरूम) खर्च करने पड़ते है।

Tata Altroz Racer Price

Tata मोटर्स की इस प्रीमियम हैचबैक गाड़ी में आपको वेंटिलेटेड सीट मिलती है लेकिन इस गाड़ी के सभी वेरिएंट्स में ये अनुकूलता  उपलब्ध नहीं है, इस कार के R3 वेरिएंट में यह फीचर आपको मिलता है, इस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख 99 हजार 990 रुपए है।

Kia Syros Price

Kia की इस नई और शानदार कार में भी कंपनी ने वेंटिलेटेड सीट का विकल्प दिया है, इस गाड़ी के HTX और इससे ऊपर के सभी वेरिएंट में यह फीचर उपलब्ध है, HTX वेरिएंट के लिए आपको 13 लाख 29 हजार 900 रुपए (एक्स शोरूम) खर्च करने पड़ते है।

Tata Curvv Price  

Tata मोटर्स की पहली कूपे SUV Curvv के Accomplished S वेरिएंट में वेंटिलेटेड सीट्स दी जाती है, इस वेरिएंट की गाड़ी के लिए आपको 14 लाख 86 हजार 900 रुपए (एक्स शोरूम) खर्च करने पड़ते है, इससे ऊपर के सभी मॉडल्स में आपको यह फीचर मिलता है।

April 2025 Holidays List : अप्रैल महीने में इतने दिन रहेगी स्कूल और कॉलेजों की छुट्टियां, यहां देखें पूरी लिस्ट