Tata Curvv EV: टाटा की इस गाड़ी को खरीदना हुआ अधिक आसान, 2 लाख के बाद इतनी देनी होगी EMI

Tata Curvv EV: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors की तरफ से Tata Curvv EV को SUV सेगमेंट में दी जाती है, इसके टॉप वेरिएंट को खरीदना चाहते है तो करें यह काम।

 

Top Haryana, New Delhi: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors की तरफ से Tata Curvv EV को SUV  सेगमेंट की बिक्री की जाती है, यदि आप टाटा की इस कार के बेस वेरिएंट Creative 45 को खरीदने चाहते है तो 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट देने के बाद हर माह आपको केवल इतने रुपये की EMI देनी होगी, जानें पूरी जानकारी विस्तार से।

iOS 18.4 के साथ iPhone यूजर्स के लिए आ रहे हैं ये 3 नए फीचर्स, जानें

Tata Curvv EV  

Tata Motors की तरफ से Curvv EV के बेस वेरिएंट के तौर पर Creative 45 को दिया जाता है, कार निर्माता इस गाड़ी के Creative 45 वेरिएंट को 17 लाख 49 हजार रुपये की एक्‍स शोरूम की कीमत पर बेचती है। यदि इस गाड़ी को दिल्‍ली में खरीदा जाता है तो 17 लाख 49 हजार रुपये की एक्‍स शोरूम प्राइस के साथ ही आपको इस गाड़ी का रजिस्‍ट्रेशन और इंश्‍योरेंस भी करवाना होता है।

Tata की इस कार को खरीदने के लिए लगभग 7 हजार रुपये तक का रजिस्‍ट्रेशन टैक्‍स और लगभग 7 हजार रुपये तक के इंश्‍योरेंस के देने पड़ते है, TCS चार्ज के तौर पर 17 हजार 490 रुपये भी देने होते है, जिसके बाद यह कार दिल्‍ली में ऑन रोड कीमत 18 लाख 47 हजार रुपये में पड़ती है।

Down Payment के बाद EMI

Tata Curvv EV के Creative 45 बेस वेरिएंट को आप खरीद रहे है तो बैंक की तरफ से एक्‍स शोरूम प्राइस पर ही फाइनेंस किया जाएगा, 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट यदि आप कर देते है तो बाद में आपको लगभग 16 लाख 47 हजार रुपये बैंक से फाइनेंस करवाने होंगे।

बैंक की तरफ से यदि आपको 9 प्रतिशत ब्याज के साथ 7 साल के लिए 16 लाख 47 हजार रुपये दिए जाते है तो हर महीने केवल 26 हजार 498 रुपये की EMI आपको आने वाले 7 वर्ष के लिए देनी होगी। आप 9 फीसदी की ब्याज दर से 7 साल के लिए 16 लाख 47 हजार रुपये का बैंक से कार लोन लेते है तो 7 साल तक 26 हजार 498 रुपये की EMI हर माह देनी होगी।

7 साल में आप टाटा Curvv EV के Creative 45 वेरिएंट के लिए लगभग 5 लाख 78 हजार रुपये ब्याज के रूप में देंगे, जिसके बाद इस कार की कुल कीमत ऑन रोड, एक्स शोरूम और ब्‍याज मिलाकर लगभग 24 लाख 25 हजार रुपये हो जाती है।

मुकाबला

Tata की तरफ से Curvv EV को इलेक्ट्रिक कूप SUV सेगमेंट में लाया जाता है, इस सेगमेंट का सीधा मुकाबला मार्केट में Hyundai Creta Electric और MG Windsor EV जैसी इलेक्ट्रिक कारों से होता है।

OPPO F29 5G Sale: इस कंपनी के वाटरप्रूफ स्मार्टफोन की बिक्री हुई शुरू, दिया जा रहा है शानदार ऑफर ​​​​​​​