Royal Enfield: देश में इस कंपनी ने कायम किया नया रिकॉर्ड, धड़ल्ले से बिकी लाखों बाइक 

Royal Enfield: बाइकर्स की सबसे पहली पसंद माने जाने वाली रॉयल एनफील्ड अब मार्केट में दिखा रही है अपना दम, मार्च 2025 में बेचे लाखों बाइक।

 

Top Haryana, New Delhi: क्रूज सेगमेंट की मोटरसाइकिल के मामले में Royal Enfield को टक्कर दे सके ऐसी ब्रांड दूर-दूर तक नहीं है, कम माइलेज के कारण पहले अधिकतर लोग इसे नहीं खरीदते थे लेकिन अब लोगों के लिए माइलेज की समस्या खत्म हो रही है।

Royal Enfield की बाइक भारत में काफी धड़ल्ले से बिक रही है, तभी तो मार्च 2025 में रॉयल एनफील्ड ने सेल का एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। Royal Enfield कंपनी के 2 सबसे ज्यादा मशहूर मॉडल Classic 350 और Bullet अपनी दमदार साउन्ड और शानदार परफॉर्मेंस के कारण इंडियन मार्केट में अपनी एक अलग पहचान रखते है।

Royal Enfield की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक भी Classic 350 ही है, रॉयल एनफील्ड ने अपने पोर्टफोलियो को अधिक किया है और इसने भी उसकी बिक्री बढ़ाने में सहायता की है।

1 लाख से अधिक बाइक

मार्च 2025 में Royal Enfield की कुल सेल 34 फीसदी की ग्रोथ के साथ 1 लाख 1 हजार 21 यूनिट पर पहुंच गई है, साल 2024 में इसी महीने में कंपनी की बिक्री महज 75 हजार 551 यूनिट ही थी। Royal Enfield की सेल में यह बढ़त लगातार देखने को मिल रही है,  Royal Enfield की बाइक्स में न्यूनतम 350cc का इंजन आता है, इसलिए दूसरे बाइक के मुकाबले इनका माइलेज कम होता है।

घरेलू स्तर पर देखें तो इस साल मार्च 2025 में Royal Enfield ने 88 हजार 50 यूनिट की बिक्री की है, जो मार्च 2024 की 66 हजार 44 यूनिट सेल से 33 फीसदी ज्यादा है, कंपनी की केवल डोमेस्टिक बिक्री ही नहीं बढ़ी है, बल्कि उसका एक्सपोर्ट भी कई गुणा बढ़ रहा है, Royal Enfield का एक्सपोर्ट 36 फीसदी से बढ़कर 12 हजार 971 यूनिट हो गया है जो मार्च 2024 में 9 हजार 507 यूनिट था।

कायम किया एक नया रिकॉर्ड

Royal Enfield ने वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 10 लाख यूनिट की बिक्री की है, जो उसकी अब तक की सबसे अधिक annual सेल है, वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की कुल सेल 10 लाख 9 हजार 900 यूनिट रही है, ये फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में हुई 9 लाख 12 हजार 732 यूनिट की सेल से 11 फीसदी ज्यादा है।

फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में Royal Enfield की डोमेस्टिक बिक्री 8 फीसदी की ग्रोथ के साथ 9 लाख 2 हजार 757 यूनिट रही है, वित्त वर्ष 2023-24 में ये 8 लाख 34 हजार 795 यूनिट थी, इसी प्रकार कंपनी का एक्सपोर्ट annual बेसिस पर 37 फीसदी बढ़ा है और कंपनी ने 1 लाख 7 हजार 143 यूनिट विदेशी बाजार में भेजी है।