Maruti Suzuki Cars: कंपनी की ये कारे देती है अधिक माइलेज, जानें इनके फीचर्स और कीमत
Maruti Suzuki Cars: अच्छी कार खरीदने के लिए बड़े लोगों का भी बजट खराब हो जाता है, आप अपने बजट में अधिक माइलेज और कीमत में किफायती कार खरीद सकते है।
Top Haryana, New Delhi: इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में मारुति सुजुकी का दबदबा मिडिल क्लास में काफी सालों से बना हुआ है, उनकी गाड़ियां बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ शानदार माइलेज भी देती है, जिसके चलते मारुति सुजुकी कंपनी देश में सबसे लोकप्रिय ब्रांड बन चुकी हैं।
हर कोई पेट्रोल-डीजल की खपत को लेकर परेशान है, मारुति सुजुकी की गाड़ियां माइलेज के मामले में सबसे आगे है, कंपनी ने विभिन्न मॉडल पेश किए है, जिनमें से कुछ बेहतरीन माइलेज प्रदान करते है, मारुति कंपनी की यह गाड़ियां माइलेज देने में सबसे आगे है और इन कार के फीचर्स काफी शानदार है।
Maruti Grand Vitara
मारुति सुजुकी ग्रैंड Vitara, माइलेज के मामले में कंपनी की सबसे शानदार कार है, यह एक हाइब्रिड कार है, जिसमें 1 हजार 462 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है, ये इंजन 6 हजार rpm पर 75.8 kW की पावर और 4 हजार 400 rpm पर 136.8 Nm का टॉर्क देता है।
पेट्रोल मोड में कार 27.97 kmpl का माइलेज देती है, जबकि CNG वेरिएंट 26.6 km/kg का माइलेज देती है, इस कार की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होकर 20.09 लाख रुपये तक एक्स शोरूम जाती है।
Maruti Suzuki Swift
मारुति सुजुकी Swift अपने स्टाइलिश डिजाइन, शानदार परफॉर्मेंस और किफायती कीमत के कारण लोगों में इतनी अधिक डिमांड है, Swift का शुरुआती मूल्य 6.49 लाख रुपए है, यही बडा कारण हैं कि यह कईं लोगों के बजट में आ जाती है।
यह कार 24.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, जो इसे लंबी दूरी के सफर के लिए भी एक बेहतर ऑप्शन बनाता है, इसके Z12E पेट्रोल इंजन से 5 हजार 700 rpm पर 60 किलोवाट की पावर और 4 हजार 300 rpm पर 111.7 एनएम का टॉर्क मिलता है, जो इसे शानदार ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है।
New Maruti Dzire
मारुति सुजुकी की Swift भारत में सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक कारों में से एक है, नई मारुति Dzire एक शानदार कार है, इस कार की कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू होकर 10.14 लाख रुपये तक जाती है। इस कार में 1.2-लीटर Z सीरीज का पेट्रोल इंजन लगा है, माइलेज के मामले में यह कार पेट्रोल इंजन में 25.71 kmpl और CNG वेरिएंट में 33.73 km/kg का माइलेज देती है।
Maruti Suzuki Wagon R
मारुति सुजुकी की इस कार में 1.0 लीटर इंजन मिलता है, जो 57 bhp की अधिकतम पावर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, इसमें 5-स्पीड मैनुअल व ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन है, इस कार की माइलेज CNG वेरिएंट में 32.52 km/kg तक की है।