Honda Electric Scooter: होंडा का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर है अधिक महंगा, चलाते वक्त आपकी जेब होगी ढीली

Honda Electric Scooter: महंगे पेट्रोल से बचने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटरों का इस्तेमाल किया जाता है, लोग इनको इसलिए खरीदते है ताकि उनको पेट्रोल के खर्च से बड़ी राहत मिल सके।

 

Top Haryana, New Delhi: महंगे पेट्रोल से बचने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटरों का इस्तेमाल किया जाता है, लोग इनको इसलिए खरीदते है ताकि उनको पेट्रोल के खर्च से बड़ी राहत मिल सके लेकिन भारतीय बाजार में एक ऐसा भी इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है, जो आपको  खर्च बढ़ा सकता है।

इलेक्ट्रिक स्कूटरों को सस्ती कीमत और अधिक दूरी तय करने की वजह से इंडियन मार्केट पसंद किया जाता है, इसलिए इन स्कूटर की मांग भी अधिक है, लेकिन होंडा कंपनी ने हाल ही में एक ऐसा स्कूटर पेश किया है, जिसको चलाना पेट्रोल मॉडल से भी अधिक महंगा पड़ेगा, यह पॉपुलर स्कूटर Activa का इलेक्ट्रिक वर्जन Activa इलेक्ट्रिक (Activa-e) है।

Activa-e को होंडा कंपनी ने पिछले साल 2024 के आखिर में इस स्कूटर को लॉन्च किया था, अब साल 2025 में बेंगलुरु में डिलीवरी शुरू हो गई है, दूसरे शहरों में भी कुछ वक्त बाद इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी, यह स्कूटर 2 स्वाइपेबल बैटरी पैक के साथ आता है, जिसका अर्थ यह है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप अपने घर पर चार्ज नहीं कर सकते है।

बैटरी कम होने पर आप होंडा कंपनी के चार्जिंग पॉइंट से बैटरी को चेंज कर सकते है, बैटरी बदलवाने में मात्र 2 मिनट का समय लगेगा लेकिन बैटरी स्वाइप करने की यह अनुकूलता केवल एक सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत ही दी जाएगी।

कीमत

Honda इलेक्ट्रिक Activa के वेरिएंट स्टैंडर्ड की कीमत 1 लाख 17 हजार रुपये से शुरू होती है, इस स्कूटर की बेंगलुरु में ऑन रोड कीमत 1 लाख 25 हजार रुपये है, दूसरे वेरिएंट Activa e RoadSync Duo की कीमत 1 लाख 52 हजार रुपये है, जो ऑन रोड बेंगलुरु में 1 लाख 60 हजार रुपये तक की है।

दोनों स्कूटरों में आपको बैटरी नहीं दी जाएगी, इसके लिए आपको एक अलग से सब्सक्रिप्शन स्वैपिंग प्लान क्रय करना होगा, जो 2 हजार रुपये का आता है, GST मिलाकर यह 2 हजार 300 रुपये का हो जाता है, इस प्लान में आपको 2 बैटरी मिलेंगी और चार्जिंग पॉइंट से 1 माह में 12 बार बैटरी को स्वाइप कर सकेंगे।

महंगा पड़ेगा स्कूटर

Honda कंपनी का दावा है कि उनका यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज बैटरी के साथ 102 Km की रेंज देता है लेकिन खरीदार और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह स्कूटर रियल लाइफ कंडीशन में केवल 55 से 58 Km तक ही की रेंज देता है।

कंपनी के प्लान के तहत 12 बार बैटरी आप बदलते है तो यह आपको महीने भर में 720 Km की रेंज देता है लेकिन इसके लिए 2 हजार 300 रुपये खर्च होंगे, यानी 1 Km की रनिंग कॉस्ट 3.15 रुपये पड़ती है।