Best Electric Car: इस कंपनी की गाड़ियों की बुकिंग हुई शुरू, टेंशन में Toyota और BMW
Best Electric Car: देश में अधिक हो रही इलेक्ट्रिक कारों की मांग के बीच MG कंपनी 2 शानदार इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है, जिनमें स्पोर्ट्स कार और सुपर लग्जरी कार शामिल है।
Top Haryana, New Delhi: देश में अधिक हो रही इलेक्ट्रिक कारों की मांग के बीच MG कंपनी 2 शानदार इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है, जिनमें स्पोर्ट्स कार और सुपर लग्जरी कार शामिल है। ब्रिटिश कार कंपनी MG ने इन दोनों कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है, ग्राहक केवल 51 हजार रुपये में गाड़ी को बुक कर सकते है।
JSW MG मोटर देश में पूर्ण रूप से निर्मित इकाइयों (CBU) का सबसे पहला सेट पेश कर एक नया खंड शुरू करेगी, पिछले वर्ष चीनी स्वामित्व वाली एक ब्रिटिश कार कंपनी ने ऐलान किया था कि वह अपने नए MG Select प्रोग्राम के तहत पूर्ण रूप से इम्पोर्टेड मॉडल लॉन्च करेगी, देश में MG कंपनी का सबसे पहला CBU मॉडल साइबरस्टर और उसके बाद M9 मॉडल होगा।
भारत में दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है, ग्राहक 51 हजार रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके या फिर MG Select डीलरशिप पर और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपनी बुकिंग करवा सकते है, MG ने अब तक मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली और चेन्नई समेत भारत में 13 MG सेलेक्ट डीलरशिप बनाए है।
नई स्पोर्ट्स कार
Cyberster में सबसे आधुनिक इंफोटेनमेंट सेटअप शामिल है, जिसके अंदर 10.25 इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन दिया गया है, इसके दोनों तरफ 7 इंच के 2 डिस्प्ले है, यह गाड़ी प्रीमियम फीचर्स से लैस है, जिसमें 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, 4-वे एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, 6-वे पावर-एडजस्टेबल सीटें, 2 USB पोर्ट और एंड्रॉइड ऑटो एंड ऐपल कारप्ले की कनेक्टिविटी दी गई है।
कार की रफ्तार
सेफ्टी के लिए Cyberster मॉडर्न ADAS टेक्नोलॉजी पर आधारित है, इसमें लेन-कीपिंग असिस्ट, इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और कॉलिजन अलर्ट सिस्टम दिया गया है, इसमें 6 एयरबैग, एक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी शामिल है।
देश में प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार MG Cyberster की किसी से कोई टक्कर अभी तक नहीं है, फिर भी BMW Z4 के इलेक्ट्रिक ऑप्शन के रूप में पेश किया जाएगा और यह Kia EV6 जैसे अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ मुकाबला कर सकती है।
सुपर लग्जरी कार
M9 कार को आराम और लग्जरी के लिए बनाया गया है, M9 का केबिन काफी सारे शानदार फीचर्स से भरा हुआ है, इस गाड़ी में रिक्लाइनिंग ओटोमन सीटों पर टचस्क्रीन की सुविधा दी गई है, बटन को प्रेस करते ही डोर खुलाने लग जाते है, इस कार में आप मसाज भी करवा सकते है।
पैनोरमिक सनरूफ और 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम इस कार में दिया गया है, गाड़ी के सभी कार्यों को टचस्क्रीन पैनल के माध्यम से आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है, भारत में इस गाड़ी का मुकाबला Kia कार्निवल और Toyota वेलफायर से होगा।