Wheat Crop: गेहूं की पकी हुई फसल में इस चीज से हो सकता हैं बड़ा नुकसान, तुरंत करें यह उपाय
Wheat Production: भारत में हर साल किसानों की हजारों एकड़ गेहूं की फसल आग की चपेट में आ जाती हैं जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो जाती है।

Top Haryana, Agriculture Desk: गेंहू की पकी हुई फसल को बचाने के लिए किसानों को कुछ जरूरी उपाय करने की आवश्यकता होती हैं। भारत देश में हर साल किसानों की लाखों एकड़ फसल आग की वजह से खराब हो जाती है। जिससे किसानों को काफी बड़ा नुकसान होता हैं।
यह किसानों के लिए एक बहुत ही बड़ी त्रासदी है, क्योंकि उनकी मेहनत और लागत सभी बर्बाद हो जाते हैं। गेहूं की फसल में आग लगने के 3 बड़े कारण हैं। आज हम आपको इस खबर में इन सभी कारणों के बारें में विस्तार से जानकारी देंगें। अगर समय से पहले किसान सावधान रहें तो भारी नुकसान से बचा जा सकता हैं।
गेहूं की फसल में आग लगने के कई कारण हो सकते हैं। इसमे सबसे बड़ा कारण गेहूं के खेत में बिजली के ट्रांसफार्मर से आग लगना सबसे बड़े कारणों में से एक है। अक्सर खेत में ट्रांसफार्मर में पुराने और जर्जर पड़े बिजली के तारों में शॉर्ट-सर्किट होने या इनके आपस में टकराने से चिंगारी पैदा होती हैं जिससे सूखी घास या फसल में आग लगा सकती है।
घास में आग लगने के बाद आग सारे खेत में फैल जाती हैं, जिससे गेंहू की फसल भी चपेट में आ जाती हैं। वहीं दूसरी ओर अगर देखा जाए तो किसानों या राहगीरों की लापरवाही भी आग का एक सबसे बड़ा कारण है।
कुछ राहगीर जली हुई बीड़ी, सिगरेट या तीली को खेतों के आसपास फेंक देते हैं जिससे भी गेंहू की फसल में आग लग सकती हैं। कृषि मशीनों जैसे कि थ्रेशर और कंबाइन से निकलने वाली छोटी सी चिंगारी भी पूरी गेहूं की फसल में आग लगा सकती है।
गेंहू की फसल सूखी होने के कारण आग जल्दी से पूरे खेत में फैल जाती हैं। ऐसी स्थिति में आग पर काबू पाना काफी मुश्किल काम हो जाता हैं। इन वजहों से ही पूरी गेहूं की फसल आग में जलकर खाक हो जाती है।
Haryana News: डल्लेवाल को पटियाला की निजी अस्पताल में किया गया शिफ्ट, SKM 28 मार्च को विरोध प्रदर्शन करेगा
गेहूं की फसल में ज्यादा होता हैं आग का खतरा