top haryana

Kisan Credit Card Loan: बैंक का ये नियम तोड़ा तो लगेगा 4% की जगह 12% ब्याज, जानें KCC से जुड़ी सारी डिटेल

Kisan Credit Card Loan: किसान भाईयों के लिए KCC से जुड़ी जरूरी खबर है। अगर अब आप ने बैंक का बनाया ये नियम तोड़ा तो आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है, आइए जानें कैसे...
 
बैंक का ये नियम तोड़ा तो लगेगा 4% की जगह 12% ब्याज
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: किसान भाइयों अगर आपने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाया है या लेने की सोच रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है। अक्सर हमें बताया जाता है कि KCC लोन पर सिर्फ 4% ब्याज देना होता है लेकिन बहुत से किसान इसके नियमों को न समझने की वजह से 10% से 12% तक ब्याज भरते हैं। आइए समझते हैं कि ऐसा क्यों होता है और 4% ब्याज का फायदा कैसे लिया जा सकता है।

KCC लोन क्या है?

किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानों को खेती के लिए सस्ता और आसान लोन देने के लिए शुरू की गई थी। इस योजना के तहत किसान 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं और समय पर चुकाने पर उन्हें सिर्फ 4% सालाना ब्याज देना होता है।

यह भी पढ़ें- CM ने दिया बड़ा आदेश, फसल में आग लगने से नुकसान के इतने रुपये देगी करेगी सरकार

ब्याज कैसे तय होता है?

असल में बैंक पहले 7% ब्याज लगाता है। फिर सरकार किसानों को 3% की सब्सिडी देती है। इससे किसानों को केवल 4% ब्याज देना पड़ता है। लेकिन ये फायदा तभी मिलता है जब किसान कुछ जरूरी शर्तों का पालन करें।

समय पर लोन चुकाएं
अगर आपने 1 जनवरी 2025 को लोन लिया है तो 31 दिसंबर 2025 से पहले इसे चुका देना जरूरी है। अगर एक दिन की भी देरी हुई तो सब्सिडी नहीं मिलेगी और ब्याज बढ़कर 10% या उससे ज्यादा हो सकता है।

पूरा पैसा जमा करें

अगर आपके ऊपर 1 लाख 20 हजार 354 रुपये का लोन बकाया है तो 1 लाख 24 हजार या इससे ज्यादा जमा करें ताकि कोई बकाया न बचे। इससे आपका खाता क्रेडिट में रहेगा और ब्याज की दिक्कत नहीं होगी।

लोन लिमिट का ध्यान रखें

मान लीजिए आपकी KCC लिमिट 1 लाख रुपये है तो उसमें से 95 हजार से ज्यादा न निकालें। बाकी 5–10 हजार का बैलेंस छोड़ना जरूरी है क्योंकि ब्याज, बीमा या चार्जेस जुड़ने पर लिमिट पार न हो जाए।

क्रेडिट बैलेंस बनाए रखें

अगर आपकी KCC लिमिट 2 लाख रुपये है तो कम से कम 20 हजार खाते में रखें। 3 लाख की लिमिट है तो 30 हजार बैलेंस रखें। इससे फसल बीमा या ब्याज जैसे खर्चों की वजह से अकाउंट ओवरड्यू नहीं होगा।

अगर नियम तोड़े तो क्या होगा?

  • 1 साल के अंदर लोन नहीं चुकाया तो 10% ब्याज लगेगा।
  • 2 साल से पहले नहीं चुकाया तो 12.5% ब्याज देना होगा।
  • 2.5 साल से ज्यादा देर की तो खाता NPA हो जाएगा और ब्याज 13.5% तक पहुंच सकता है।

नोट

अगर आप चाहते हैं कि आपका KCC लोन सस्ता रहे, तो इन चार बातों का खास ध्यान रखें, समय पर भुगतान, पूरा भुगतान, लिमिट का ध्यान और खाते में थोड़ा बैलेंस।

यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा सरकार का किसानों को तोहफा, अब इन गांवों में ऑफलाइन खरीदी जाएगी फसल