top haryana

Karnal News: हरियाणा के इस किसान की गायों ने मचाई धूम, एशिया में सबसे ज्यादा दूध देने का बनाया रिकॉर्ड

Haryana news: हरियाणा सरकार की प्रोत्साहन नीति की दम पर आज सूबे के किसान पशुपालन के क्षेत्र में नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहें हैं।

 
Karnal News: हरियाणा के इस किसान की गायों ने मचाई धूम, एशिया में सबसे ज्यादा दूध देने का बनाया रिकॉर्ड
WhatsApp Group Join Now

Top haryana: प्रदेश सरकार की प्रोत्साहन नीति के आधार पर आज राज्य के किसानों की पशुपालन में काफी रूची बढ़ गई है। इसी कड़ी में करनाल जिले के गांव झंझाड़ी के एक पशुपालक सुनील मेहला की 3 गायों ने दूध उत्पादन की प्रतियोगिता में क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरे स्थानों पर कब्जा किया है। सुनील की गायों ने इस प्रतियोगिता में धूम मचा दी है। किसान सुनील की HF क्रॉस ब्रीड की गायों ने यह उपलब्धि हासिल करके सभी को हैरानी में डाल दिया है।

पूरे एशिया में बना रिकॉर्ड

पशुपालक सुनील ने बताया कि उसके पास 150 से ज्यादा गायें है। इस मेले में देश के विभिन्न राज्यों और जिलों से पशुओं ने हिस्सा लिया था, जहां पर सुनील की गायों ने अपना परचम लहराते हुए नया कीर्तिमान बना लिया है। NDRI के डायरेक्टर ने बताया कि मुझे इस बात की तो जानकारी नहीं है कि एशिया का रिकॉर्ड बना हैं या फिर नहीं, लेकिन यह एशिया के रिकॉर्ड के जैसा ही है।

इस दुग्ध प्रतियोगिता में किसान सुनील की लाल फीते वाली गाय ने 87.7 लीटर दूध देकर इस प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया है, जोकि एशियाई नया रिकॉर्ड हो सकता है। वहीं, नीले फीते वाली गाय ने भी 70 लीटर से ज्यादा दूध देकर दूसरा स्थान हासिल किया है और हरे रंग के फीते वाली गाय ने भी 68 लीटर से ज्यादा दूध देकर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।

अन्य पशुपालकों के लिए बनें प्रेरणा का स्रोत

पशुपालक सुनील ने बताया कि वह अपनी गायों की खुद ही देखभाल करते हैं। सुनील अपनी सभी गायों के खानपान, नहलाना और इनके रहने की जगह की भी बहुत ही सही से व्यवस्था की गई है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि सुनील की गायों ने इससे पहले भी कई दूध प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अनेक तरह के इनाम जीत चुकी है।

सुनील और उनकी गायों की यह कामयाबी देश और राज्य के अन्य पशुपालकों के लिए किसी प्रेरणा से कम तो नहीं है। हरियाणा सरकार ने पशुपालन के लिए राज्य में कई तरह की योजनाएं भी चला रखी है। सरकार किसानों को खेती के साथ-साथ पशुपालन के लिए भी प्रोत्साहित करती है। इसी के द्वारा ही आज प्रदेश के किसान नये आयाम स्थापित कर रहें है।